वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. हाल ही में दोनों की शादी के तारीख को लेकर भी खबरे आईं थीं. पीपिंगमून को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक वरुण धवन और नताशा दलाल जल्द ही मुम्बई में ही शादी करने वाले है. पहले इस कपल ने थाईलैंड में शादी करने का प्लान बनाया था पर कोरोना वायरस ने वरुण और नताशा के डेस्टिनेशन वेडिंग पर पानी फेर दिया है. अब ये कपल मुम्बई में ही शादी करने वाला है.
बता दें, वरुण और नताशा बचपन के दोस्त हैं. दोनों एक लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों अक्सर पार्टीज और इवेंट में एक दूसरे के साथ नजर आते हैं. हाल ही में दोनों अरमान जैन की शादी में भी एक साथ काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आए थे. सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें और वीडियोज भी वायरल हुए थे.