चीन में फैले कोरोना वायरस ने पिछले कुछ दिनों में पूरी दुनिया में हलचल मचाई हुई है. कोरोना वायरस का संक्रमण अब तक दुनिया के ज़्यादातर देशों तक पहुंच चुका है. भारत इन देशों में से एक है. ऐसे में भारत में भी इस वायरस को लेकर लोगों में डर होना लाजिमी है. बॉलीवुड भी इस डर से अछूता नहीं है. पीपिंगमून को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह से कई मूवी मेकर्स अपनी आगामी बड़ी फिल्मों की रिलीज टाल सकते है. ख़बर है कि कई प्रमुख फिल्मों की रिलीज कोरोनो वायरस की वजह से टल सकती है. कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर की फिल्म इंडस्ट्री को 500 करोड़ डॉलर के घाटे का सामना करना पड़ रहा है. संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोग सार्वजनिक जगहों पर या भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बच रहे हैं. इससे सिनेमा हॉल और लाइव शो पर भी स्वाभाविक प्रभाव पड़ रहा है. हालांकि बॉलीवुड के कई निर्माता भी फिल्मों की रिलीज पर रोक लगाने को लेकर परिस्थितियां देख रहे हैं. वहीं वे कई शहरों में अपनी फिल्म के प्रमोशनल टूर को रद्द भी कर रहे हैं.
बॉलीवुड में सभी की निगाहें इस शुक्रवार रिलीज हुई 'बागी 3' पर है. 'बागी 3' टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की एक्शन फिल्म है. आज रिलीज हुई इस फिल्म पर ना केवल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में दिलचस्पी रखने वाले ट्रेड पंडित, बल्कि मल्टीस्टार फिल्मों के साथ बड़े प्रोडक्शन हाउस भी इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि फिल्म को दर्शकों का कैसा रिस्पॉंस मिलता है. बॉक्स ऑफिस पर इसके प्रदर्शन के आधार पर पता लगाया जा सकेगा कि भारत में इस महामारी के खौफ का कितना असर हुआ है.
हॉलीवुड की सबसे फेमस फ्रैंचाइजी जेम्स बॉन्ड की नई फिल्म 'No Time To Die'को कोरोना वायरस के चलते सात महीने आगे बढ़ा दिया गया है. ये फिल्म पहले अप्रैल में रिलीज होने वाली थी. रिलीज़ डेट को आगे बढ़ाने की घोषणा जेम्स बॉन्ड के ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट से की गई थी. ट्वीट कर बताया गया है कि तीन बड़ी प्रोड्यूसर कंपनियों MGM, Universal and Bond producers, Michael G. Wilson and Barbara Broccoli ने बाज़ार और वैश्विक थिएरेटिकल मार्केट का अध्यन करने के बाद इस बात का फैसला लिया है कि फ़िल्म की रिलीज़ डेट नंवबर 2020 तक टाल दी जाए. एक्टर डेनियल क्रेग की बतौर एजेंट 007 ये आखिरी फिल्म है. कोरोना वायरस के चलते चीन के सभी फिल्म थिएटर जनवरी से बंद पड़े हैं. इसके अलावा जापान, साउथ कोरिया और इटली के कुछ पार्ट्स में भी थिएटरों को वायरस के चलते बंद किया जा रहा है.
बात बॉलीवुड की करें तो कोई भी अभी तक कुछ कह नहीं रहा है पर इस बात के संकेत मिल रहे है कि कई बड़ी फिल्मों की रिलीज टल सकती है. अगले तीन महीनों में 2020 की कई बहुप्रतीक्षित फिल्में रिलीज होनी है. इस लिस्ट में रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की तीसरी फिल्म 'सूर्यवंशी' टॉप पर है. फिल्म में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अजय देवगन और कैटरीना कैफ है. इसके बाद बारी आती है फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की. फिल्म में इरफान खान, करीना कपूर, राधिका मदान, दीपक डोबरियाल, डिम्पल कपाड़िया अहम किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म की रिलीज डेट अभी तक 20 मार्च है. अप्रैल की बात करें तो इस लिस्ट कबीर खान की रणवीर सिंह के साथ '83', अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की 'गुलाबो सिताबो', धर्मा प्रोडक्शन की गुंजन सक्सेन: द करगिल गर्ल'. जिसमें जाह्नवी कपूर लीड रोल में है. मई में वरुण धवन-सारा अली खान अभिनीत कुली नंबर 1, सलमान खान की एक्शन ड्रामा 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' और अक्षय कुमार की हॉरर-कॉमेडी 'लक्ष्मी बम' शामिल है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट राजेश थडानी ने का कहना है कि 'फिलहाल भारत में अभी विकट परिस्थिति नहीं है, लेकिन लोग घबरा रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि इस पर जल्द नियंत्रण पा लिया जाएगा. अगर यह और फैलता है तो इससे सिनेमा और व्यापार पर काफी असर पड़ेगा. मेरा मानना है कि इस समय डिस्ट्रिब्यूटर्स और निर्माताओं को अपनी फिल्मों का बीमा करा लेना चाहिए. अगर हम फिल्म देखने जाने की बात करते हैं, तो इस पर भी धीरे-धीरे असर पड़ेगा, क्योंकि लोग बाहर निकलने से बच रहे हैं.'