पीपिंगमून को मिली एक्सलूसिव जानकारी के मुताबिक राजकुमार राव ने एक ऐसी फिल्म साइन की है जो 2017 की हिट 'शुभ मंगल सावधान' से रिलेटेड सब्जेक्ट पर आधारिक है. 'शुभ मंगल सावधान' एक हिंदी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म थी. फिल्म में आयुष्मान ने एक यौन समस्या से पीड़ित लड़के का किरदार निभाया था. इस गंभीर मुद्दे को फिल्म में हल्के-फुल्के अंदाज से दिखाया गया था. पीपिंगमून को मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार राव की ये अनटाइटल्ड फिल्म भी एक हल्के-फुल्के पारिवारिक ड्रामा होगी.
राजकुमार फिल्म की शूटिंग अगले महीने मध्य प्रदेश में शुरू करेंगे. फिल्म को अमित राय निर्देशित करेंगे. अमित राय जल्द ही प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू करेंगे. अमित ने हिंदी सिनेमा में कई फिल्मों का निर्देशन किया है जिसमे 'आगरा का डाबरा' , 'रोड टू संगम' जैसी फिल्में शामिल हैं. अमित की 2010 में आई फिल्म 'रोड टू संगम' कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में अपना जादू बिखेर चुकी है. परेश रावल और ओमपुरी के अभिनय से सजी इस फ़िल्म की कहानी एक मुस्लिम मैकेनिक हशमत उल्लाह के इर्द-गिर्द घूमती है जिसके पास उस ट्रक का इंजन रिपेयर करने के लिए आता है जिसमें कभी महात्मा गांधी की अस्थियों को इलाहाबाद के संगम पर विसर्जित करने के ले जाया गया था.
Recommended: Video: राजकुमार राव और नुसरत भरूचा ने परीक्षा देने वाले छात्रों को दी शुभकामनाएं
यह फिल्म अश्विन वर्दे द्वारा उनके नए बैनर Wakaoo Films के तहत निर्मित की जाएगी. इसे भारत की प्रमुख टेलीविज़न प्रोडक्शन कंपनी ऑप्टिमिस्टिक्स एंटरटेनमेंट के साथ एक रणनीतिक साझेदारी में लॉन्च किया गया था. राजकुमार की यह फिल्म इसका पहला प्रोडक्शन है.
अश्विन वर्दे की फिल्म शुरू करने से पहले, राजकुमार दिनेश विजान की आगामी फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन ये एक कॉमेडी फिल्म होगी. इस फिल्म में राजकुमार राव और कृति सेनन के अलावा डिम्पल कपाड़िया और परेश रावल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाने के लिए मशहूर दिनेश विजान इस फिल्म में एक नई कहानी दर्शकों के सामने पेश करेंगे. राजकुमार इससे पहले फिल्म 'स्त्री' में दिनेश विजान के साथ काम कर चुके हैं.
बता दें, राजकुमार की पिछली रिलीज 'मेड इन चाइना' थी. जिसमें राजकुमार राव ने एक स्ट्रगलिंग गुजराती बिजनेसमैन की भूमिका निभाई थी. वहीं राजकुमार जल्द ही हंसल मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म 'छलांग' में नजर आएंगे. 'छलांग' 12 जून, 2020 को रिलीज होगी. इसके बाद अनुराग बसु की लुडो, दिनेश विजान की 'रूही अफ्जा' है. राजकुमार एक अंतर्राष्ट्रीय नेटफ्लिक्स ओरिजिनल 'द व्हाइट टाइगर' में भी नजर आएंगे.