By  
on  

Exclusive: 'द हीरोइन' होगी माधुरी दीक्षित स्टारर नेटफ्लिक्स वेब सीरीज, उठेगा बॉलीवुड सुपरस्टार की जिंदगी की छुपी हुई सच्चाइयों से पर्दा

करोड़ों दिलो की धड़कन माधुरी दीक्षित नेने ओटीटी यूनिवर्स में नेटफ्लिक्स की सस्पेंस फैमिली ड्रामा सीरीज के साथ अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. ऐसे में Peepingmoon.com को जानकारी मिली है कि उनकी पहली वेब सीरीज को और कोई नहीं बल्कि करण जौहर अपने डिजिटल प्रोडक्शन कंपनी धर्मेटिक एंटरटेनमेंट के साथ 'द हिरोईन' नाम से बनाने जा रहे हैं, जिसकी शूटिंग इस महीने के अंत में मुंबई में शुरू की जाएगी. 

इंडस्ट्री में मौजूद एक सूत्र का कहना है कि "मेकर्स इसके लिए तीन-चार टाइटल्स पर विचार कर रहे थे, लेकिन आखिर में उन्होंने 'द हिरोइन' के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया, क्योंकि यह सीरीज के सब्जेक्ट के साथ न्याय करेगा. न्यूयॉर्क स्थित डायरेक्टर श्री राव जिन्होंने इस शो को लिखा है, वह जल्द शो की शूटिंग शुरू करने से पहले इसके प्री-प्रोडक्शन और रीडिंग सेशन पर काम शुरू करने वाले हैं. सीरीज में कुछ टैलेंटेड एक्टर्स की टीम होने वाली है, जिन्हे कमोबेश लॉक कर लिया गया है. लेकिन स्ट्रीमिंग जाइंट को लेकर हुए स्ट्रिक्ट एग्रीमेंट के कारण कास्ट के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है."

बात करें 'द हिरोइन' की तो इसे एक सस्पेंसफुल फैमिली ड्रामा बताया जा रहा है, जिसमे एक ग्लॉबल सुपरस्टार अपने देश को छोड़ दूसरे देश जाती है, जहां उसे कोई नहीं जानता. एक एंटरटेनिंग और अच्छी स्टोरीलाइन के साथ बॉलीवुड सुपरस्टार के जीवन के छिपे हुए सच और दर्द को दिखाने की उम्मीद की जा रही है, जब वह अमेरिका के एक उपनगर में बस जाती है. कहा यह जा रहा है कि सीरीज की कहानी माधुरी के डॉ. श्रीराम नेने के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद अमेरिका में बिताए समय से प्रेरित है.

हालांकि माधुरी नेटफ्लिक्स के साथ अपनी मराठी होम प्रोडक्शन 15 अगस्त के साथ जुड़ चुकी हैं, ऐसे में बतौर एक्टर माधुरी के लिए यह पहला वेब प्रोजेक्ट होने वाला है. पिछले साल सीरीज की घोषणा करते हुए माधुरी ने कहा था, "मैं कई दशकों से फिल्मों में काम कर रही हूं और कैमरे का सामना करना हमेशा मेरी सबसे बड़ी खुशियों में से एक रहा है. लेकिन यह पहली बार है जब मैं किसी सीरीज में काम करूंगी और इसके लिए मैं उत्साहित और घबराई हुई दोनों हूं. यह मेरे लिए पूरी तरह से नया अनुभव होने वाला है."

(Transcripted By: Nutan Singh)

(Source: Peepingmoon)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive