इसी साल जनवरी महीने के अंत में दीपिका पादुकोण ने सुनीर खेतरपाल की अजुरे एंटरटेनमेंट और हॉलीवुड के वार्नर ब्रदर्स के साथ मिलकर नैन्सी मेयर की द इंटर्न के हिंदी रीमेक को ऋषि कपूर के साथ करने की घोषणा की थी. दीपिका और ऋषि कपूर को ऑफिशियली इस फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए लिया गया था. हालांकि, फिल्म को लेकर की गयी यह घोषणा बिना किसी डायरेक्टर के नाम के की गयी थी.
इसके अब ठीक 2 महीने बाद, मेकर्स को अब तक अपनी इस फिल्म के लिए कोई डायरेक्टर नहीं मिला है. ऐसे में अब PeepingMoon.com को यह जानकारी मिली है कि प्रोड्यूसर फिल्म को लेकर दो फिल्म मेकर्स के साथ इसे डायरेक्ट करने की बातचीत कर रहे हैं, हालांकि, अब तक किसी के नाम पर उन्होंने मोहर नहीं लगाया है.
इंडस्ट्री में मौजूद सूत्रों का कहना है, "प्रोड्यूसर्स फिलहाल 'बधाई हो' डायरेक्टर अमित शर्मा और 'इंग्लिश विंग्लिश' और 'डियर जिंदगी' फेम गौरी शिंदे से बातचीत कर रहे हैं. दोनों ही डायरेक्टर्स को अपने खास अंदाज के लिए जाना जाता है. हालांकि दोनों इसे करने में अपना इंटरेस्ट दिखा रहे हैं, लेकिन अब तक दोनों में से किसी को भी फाइनल नहीं किया गया है. फिल्म को लेकर की जाने वाली बातचीत के साथ फीस पर भी बात हो रही है. ऐसे में आने वाले हफ्ते में दोनों में से किसी एक को फाइनल किये जाने की उम्मीद की जा रही है."
Thrilled to present my next!
The Indian adaptation of #TheIntern
A 2021 release!
Presented by @_KaProductions @warnerbrosindia and @iAmAzure
See you at the movies!@chintskap pic.twitter.com/c3Fmr2H7GD
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) January 27, 2020
आपको बता दें कि शर्मा फिलहाल अजय देवगन स्टारर 'मैदान' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. जबकि शिंदे ने 2016 में शाहरुख खान और आलिया भट्ट स्टारर 'डिअर जिंदगी' के बाद कोई फिल्म की घोषणा नहीं की है. उन्होंने हाल ही में एक करण जौहर के साथ सेम सेक्स लव वाले ऐड को डायरेक्ट किया था, लेकिन फिलहाल उनके हाथ में कोई फिल्म नहीं है. मेकर्स ऐसे में शर्मा और शिंदे के बीच किसी एक को चुनने को लेकर दुविधा में हैं और इस तरह से वह सभी चीजे को ध्यान में रखकर अपना फैसला लेने वाले हैं.
बात करें 'द इंटर्न' की तो यह एक इंटिमेट रिलेशनशिप ड्रामा है, जिसकी कहानी आज कल के वर्कप्लेस पर आधारित होने वाली है. फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 70 साल की उम्र में एक ऑनलाइन फैशन साइट में बतौर सेर्नियर इंटर्न ज्वाइन करता है. साल 2021 की शुरुआत में फिल्म की शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है.
(Transcripted By: Nutan Singh)
(Source: Peepingmoon)