बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले सनी देओल जल्द ही सेट पर वापसी करने वाले हैं. एक्टर, जो पिछले साल राजनीति में शामिल होने के बाद बॉलीवुड से गायब थे, उन्होंने अब अपने कमबैक के लिए एक एक्शन थ्रिलर फिल्म साइन की है. सनी ने हाल ही में फिल्म की घोषणा करते हुए कहा था, "यह किसी भी साउथ फिल्म की रीमेक नहीं है. यह एक इंटरेस्टिंग सब्जेक्ट है, जिसमे खूब सारा एक्शन और सस्पेंस देखने मिलने वाला है."
ऐसे में PeepingMoon.com को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म को उनके नियमित सहयोगी अनुज शर्मा द्वारा प्रोड्यूस किया जाना है. फिल्म में सनी एक ब्लाइंड यानी अंधे आर्मी ऑफिसर की भूमिका में नजर आने वाले हैं, जिसका टाइटल 'द ब्लाइंड केस' होने वाला है. फिल्म के डेवलपमेंट के करीबी एक सूत्र का कहना है कि "फिल्म एक एक्स आर्मी अफसर के बारे में है, जो बाद में अंधा हो जाता है, लेकिन 4 युवाओं को बुराई से लड़ने की ट्रेनिंग देता है. इस फिल्म को प्रियदर्शन की 2016 की मोहनलाल क्राइम-थ्रिलर की तर्ज पर बताया जा रहा है, जिसकी कहानी एक अंधें व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक साइको किलर से एक लड़की की रक्षा करने की कोशिश करता है."
इस फिल्म के डायरेक्शन की कमान साउथ फिल्म डायरेक्टर हनु राघवपुदी संभालने वाले हैं, जिन्होंने अब तक तेलुगू फिल्मों जैसे कि 'अंदाला राक्षसी', 'लाइ' और शॉर्ट फिल्म 'आई एम फेमस' को डायरेक्ट किया है. हालांकि, इस प्रोजेक्ट की शूटिंग पहले 5 अप्रैल से शुरू होने वाली थी, लेकिन इसे अब देश भर में कोरोना वायरस के चलते हो रहे लॉक डाउन के चलते मई महीने तक आगे टाल दिया गया है. बता दें कि, सनी अपने करियर में कई बार पुलिस वाले का किरदार निभा चुके हैं, लेकिन यह पहली बार होगा जब वह किसी अंधे आर्मी मैन की भूमिका में होंगे. सनी अपने इस किरदार के साथ पूरा न्याय करना चाहते हैं."
कथित तौर पर सनी अपनी पहली नेटफ्लिक्स फिल्म पर भी विचार कर रहे हैं, लेकिन जो कुछ भी होना है वह लॉक डाउन खत्म होने के बाद ही हो सकता है. वहीं, पहले एक्टर राजकुमार संतोषी की फतेह सिंह प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे थे, लेकिन हाल ही में इसके मेकर्स के बीच पैसो को लेकर हुए मतभेद के कारण उसे रोक दिया गया.
(Transcripted By: Nutan Singh)
(Source: Peepingmoon)