By  
on  

Exclusive: अदिति पोहनकर को स्टाइलिस्ट को पेमेंट ना देने पर किया गया ट्रोल, एक्ट्रेस ने पूछा- 'आखिर डाइट सब्या है कौन?'

एक्ट्रेस अदिति पोहनकर नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'शी' में को-स्टार विजय वर्मा के साथ अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीतती नजर आ रही हैं. लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस विवादों में उलझती दिखाई दे रही हैं. जी हां, एक्ट्रेस गलत वजह से लाइमलाइट में हैं, दरअसल एक्ट्रेस को 28 मार्च को 'डाइट सब्या' ने इंस्टाग्राम पर फोटोशूट के लिए स्टाइल करने वाले स्टाइलिस्ट को पैसे ना देने के लिए फटकार लगाई थी.

जिसके कुछ ही समय बाद एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया गया था. यह बात सभी जानते हैं कि डाइट सब्या एक ऐसा सोशल मीडिया अकाउंट है जो डिजाइनों की नकल के लिए मीडिया और फैशन इंडस्ट्री के लोकप्रिय नामों का भंडाफोड़ करता है. ऐसे में 30 मार्च को, अदिति ने अपने स्टाइलिस्ट पुजारीनी घोष को उनके काम के लिए देने वाले बाकी पैसे भी दे दिए. इसी बीच PeepingMoon.com ने एक्ट्रेस से एक्सक्लूसिव बात करते हुए इस बारे में सभी चीजे जानीं. ऐसे में आदित्य ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से हेक्टिक शेड्यूल के कारण बिजी चल रही थीं, जिसकी वजह से वह शुरू में पुजारीनी की रिक्वेस्ट पर ध्यान नहीं दे पाई. हालांकि, एक्ट्रेस इस बात से नाराज हैं कि स्टाइलिस्ट को डायट सब्या से संपर्क करने के कठोर कदम से पहले सीधे मुझसे बात करना चाहिए था.

आगे बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि "मेरा नाम बिना मतलब इन सभी चीजों में घसीटा गया है. यह एक चीप पब्लिसिटी स्टंट था. मेरे साथ काम करने वाले लोग जानते हैं कि मैं किस तरह की इंसान हूं. टीम में यह बात सभी जानते हैं कि मुझे जो भी सर्विसेस मिली थी, वो उम्मीद के मुताबिक नहीं थीं. मैंने तस्वीरो को इस्तेमाल किया लेकिन परिस्थितियों के कारण, मुझे आर्टिकल में अपनी एक अलग साइड दिखानी थी. मुझे नहीं पता था कि चीजे यहां तक पहुंच जाएंगी. अगर पुजारीनी कहती है कि वह नई है, तो मैं भी हूं. यह मेरा पहला ब्रेक है. आप पहले कहते हैं कि गलती की है और फिर पेमेंट के लिए दावा भी करते हैं? उसने मुझे चार घंटे भी नहीं दिए. वह शाम को मेरे मैनेजर के पास पहुंची और रात तक यह चीजे बाहर थीं. आखिर डाइट सब्या है कौन? क्या यह लीगल फर्म है? क्या उन्होंने मुझे फोन तक किया?"

एक्ट्रेस ट्रोल होने के बारे में कहती हैं, "मेरे काम के लिए दर्शकों से तारीफ मिलने के बाद मुझे ट्रोल किया गया. क्या यह मेरे लिए सही था? वे यह चीजे बहुत आसानी से भी मुझसे पूछ सकते थे. यह सिर्फ 20 हजार रुपये की बात नहीं है. बल्कि लोगों ने मुझे मरने तक के लिए कह दिया था, इतना ही नहीं 'शी' के मेकर्स को भी इसमें घसीटा गया. उसने मुझे टाइम भी नहीं दिया. अगर वह कहती है कि मैंने उसे ब्लॉक किया था, तो उसने क्यों नहीं मेरे मैनेजर से संपर्क किया, मुझे मेल क्यों नहीं किया? यहां तक ​​कि अगर वह मुझे बिना सर्विस दिए बिना पैसे मानती तो मैं इस लॉक डाउन में उनकी मदद करती. पैसा मुद्दा नहीं है, लेकिन मुझे पूरी स्थिति को समझने के लिए समय देना चाहिए था. उसने मुझे मैसेज करना शुरू किया और जल्द ही उसके दोस्तों ने भी मुझे खरीखोटी सुनानी शुरू कर दिया. एक्टर्स अपना जीवन चलाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं और कभी-कभी, वे तंग हो जाते हैं और यह मामला उसका सबसे बड़ा उदाहरण है."

स्टाइलिस्ट के बकाया के निपटारे के बारे में पूछे जाने पर, अदिति ने हमें बताया कि पैसे की समस्या नहीं है, लेकिन डाइट सब्या के माध्यम से इस मामले की ओर इशारा करना मुख्य मुद्दा था. "मैंने उसे पूरी तरह से भुगतान किया, क्योंकि हम इस समय बुरी परिस्थितियों में हैं और मैं इसे समय की आवश्यकता समझती हूं और इसमें किसी को भी सजा नहीं दिया जा सकता. लेकिन अब हर जगह यह बात की जा रही है कि मैं उसके सामने झुक गयी. डाइट सब्या उस इंसान की इमेज को नुकसान पहुंचा सकता है जिसने कड़ी मेहनत की है. अगर उन्हें पब्लिसिटी चाहिए तो उन्हें इसे दूसरे तरीके से करना चाहिए ना की क्रिएटिव फ्रंट पर. शी में मैंने एक मजबूत महिला कांस्टेबल की भूमिका निभाई है. मैं महिला सशक्तिकरण का समर्थन करता हूं और क्या मैं एक महिला को नीचे लाने जैसी चीप हरकत करूंगी?"

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि अगर डाइट सब्या पब्लिसिटी चाहता है, तो उसे सही तरह से क्रिएटिव फ्रंट पर यह करना चाहिए.इसके अलावा एक्ट्रेस ने उन स्क्रीनशॉट के बारे में बात की जो पुजेरिनी ने डायट सब्या को दी थी और कहा कि उन्हें कॉस्ट्यूम एसोसिएशन से संपर्क करना चाहिए था. "स्क्रीनशॉट में, उसने डायट सब्या को दिया है, क्या आपको वहां कोई डेट या फिर  दो-तरफ़ा बातचीत दिखाई दे रही है? मेरे हिस्से को केवल हाइलाइट क्यों किया गया है?  अक्टूबर के महीने में, मेरे मैनेजर ने कहा कि तस्वीर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है और इसके बाद उसे वापस भेज दिया गया. 6 महीने में, उसने मुझसे कभी पैसों के बारे में नहीं पूछा. अगर उसे पेमेंट को लेकर किसी तरह की प्रॉब्लम थी तो उसे CINTAA या कॉस्ट्यूम एसोसिएशन के पास जाना चाहिए था. उसे नियमों का पालन करना चाहिए थे."

आखिर में एक्ट्रेस ने आगे उस समय के बारे में बात की जब वह पुजारीनी के साथ मिलकर काम कर रही थी और उन्हें उनकी पेमेंट देने से चूक गई थी. एक्ट्रेस कहती हैं, "उसने मुझे ऐसे कपड़े दिए जो मुझे दो बार फिट नहीं हुए और फिर उसने मुझे तस्वीरो को एडिट करने के लिए कहा. मैं इसके लिए फिलीपींस गयी थी और अब वे मुझे ट्रोल कर रहे हैं. हां, मैं मानता हूं कि उन्हें क्रेडिट नहीं देना मेरी गलती थी. मैं अपना सोशल मीडिया नहीं संभाल रही हूं और इस तरह से मेरा मैनेजर उन्हें क्रेडिट देने से चूक गया. आगे से मैं इस बात पर ध्यान दूंगी कि स्टाइलिस्ट को टैग किया जाए. मैं आखिर किसी के काम का श्रेय किसी को क्यों नहीं दूंगा? "

ऐसे में अदिति से बात कर हमें और साथ में आपको भी अब जाकर कहानी का दूसरा पहलू समझ में आया होगा. हालांकि, इसके बाद हम डायट सब्या के रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं.

(Transcripted By: Nutan Singh)

(Source: Peepingmoon)

Recommended

PeepingMoon Exclusive