By  
on  

मत पूछिए कि कब रिलीज होगी 'तख्त', करण जौहर ने कहा- 'COVID-19 के इस दौर में जब कोई ये पूछता है तो मुझे दुख होता है'

फिल्म मेकर करण जौहर की आने वाली पीरियड ड्रामा 'तख्त' मोस्टेड अवेटेड फिल्मों में से एक हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट, विक्की कौशल, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, अनिल कपूर, जान्हवी कपूर और भूमि पेडनेकर सहित कई स्टार्स मिलकर मुगल युग की इस कहानी को खूबसूरत तरीके से पेश करने वाले हैं. ऐसे में कई बार देरी का सामना कर चुकी इस फिल्म को एक बार फिर कोरोना वायरस की वजह से बंद का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से फिल्म को एक बार फिर आगे टाला गया है. ऐसे में एक जाने माने ऐंटरटेन्मेंट वेब पोर्टल से प्रोजेक्ट में होने वाली देरी के बारे में बात करते हुए करण ने बताया कि पहले दिन की फिल्मिंग 24 अप्रैल को विक्की और भूमि के होने वाली थी.हालांकि, कोरोना के कारण अचानक लॉकडाउन और ग्लोबल स्प्रेड होने पर सेट का निर्माण रोकना पड़ा.

करण कहते हैं, "हम 24 अप्रैल को अपनी शूटिंग शुरू करने वाले थे जिसके लिए हम मार्च में सेट लगाने की तैयारी में थे, जिसे हमें पूरी तरह से रोकना पड़ा क्योंकि चीजे साउथ की तरफ जा रही थी. हमें उस समय हर स्थिति को समाहित करना था. हम 24 अप्रैल को विक्की और भूमि के साथ शूटिंग करने के लिए तैयार थे. जिसके बाद रणवीर 1 मई से करीना, अनिल और जान्हवी के साथ जॉइन करने वाले थे. फिर आलिया हमारे साथ मई अंत या फिर जून में जोड़ने वाली थी. इस तरह से पूरी कास्ट एक साथ आ रही थी, हम पढ़ रहे थे और 9 मार्च को तीनों पुरुषों के लुक टेस्ट की थी. मैं अनिल, रणबीर और विक्की को एक फ्रेम में देखना चाहता हूं. जिसके बाद हम लड़कियों के साथ शूटिंग करने वाले थे, लेकिन 1 हफ्ते के बाद सभी चीजें कैंसिल हो गई."

फिल्म मेकर ने आगे कहा, "मैं अपनी स्क्रिप्ट पर काम करने के लिए समय निकाल रहा हूं. मैं पहले ही 12 ड्राफ्ट बना चुका हूं. मुझे फिल्म के आस पास बहुत सारे अनुमान दिखाई दे रहे हैं जो कि जरूरी नहीं हैं. किसी को भी नहीं पता कि किस फीचर फिल्म के साथ क्या होने वाला है. हमारे पास फिल्में हैं जो रिलीज होने के लिए तैयार हैं, लेकिन वह नहीं हो पाईं. सभी शूटिंग रुकी हुई हैं और इमानदारी से बोलूं तो हम में से कोई अपने आप को फिल्मी मेकर के रूप में खुद को नहीं देख रहा है. इसके पीछे एक बड़ा कारण और चिंता है. ऐसे में अब मैं किसी क्राय बेबी की तरह नहीं रो सकता हूं क्योंकि मेरी फ़िल्में रुक गई हैं. हमारी चिंता उन लोगों की तुलना में बहुत कम है जो देश में बहुत कुछ झेल रहे हैं. मुझे लगता है कि हमारे अंदर सहानुभूति ज्यादा और स्वार्थी पना कम होना चाहिए."

इसी बीच 19 मार्च को हमने आपको PeepingMoon.com के एक एक्सक्लूसिव आर्टिकल में बताया था कि इटली और स्पेन जो सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित हैं, वहां करण 60% तख्त की शूटिंग करने वाले थे, लेकिन अब वह नए लोकेशन की तलाश कर रहे हैं. इसी बारे में बात करते हुए करण कहते हैं "टीम ने फ्लोरेंस में एक महल को लॉक किया है, जिसमे सुंदर मुगल आर्किटेक्चर है और वहां हम 25 दिनों की शूटिंग करने वाले थे. इसके अलावा हम इटली में बारी और सेविले में शूटिंग करने वाले थे. टीम ने तख्त के लिए लोकेशन तलाश करने ले लिए 2 साल तक काम किया था और उसके प्री-प्रोडक्शन पर अभी ढाई साल से चल रहा है."

करण जौहर आगे बात करते हुए कहते हैं, "मुझे तब बुरा लगता है जब लोग फोन करते हैं और मुझसे पूछते हैं कि यह फिल्म कब रिलीज हो रही है. हम इस तरह कैसे बैठ सकते हैं और इस बात की परवाह कर सकते हैं कि फिल्म कब रिलीज होगी या फिर कब शूटिंग होगी. यह फिलहाल 3000 प्राथमिकताओं में से एक नहीं है. फिलहाल, सभी इंडस्ट्रीज की हालत खराब है, यह एक राष्ट्रीय स्थिति नहीं है, बल्कि एक महामारी है और यह दुनिया की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने वाली है. नुकसान के बारे में अभी हम कुछ नहीं कर सकते हैं. भारत में मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बारे में खास तौर पर बोलते हुए, उन्होंने उनके लिए इसे एक बड़ा झटका कहा है. हम उन फिल्मों के बारे में नहीं जानते हैं जो हमारे द्वारा बनाई गई हैं, इस समय हमारे पास रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' है, जो रिलीज के लिए तैयार थी, लेकिन अब हमारे पास कोई तारीख नहीं है.अप्रैल में मेरी एक और फिल्म जान्हवी कपूर स्टारर 'गुंजन सक्सेना' रिलीज होने वाली थी, इसकी फिल्म अब रिलीज़ डेट के बारे में हमें नहीं पता. मेरे तरफ से मैं यह बता सकता हूं कि शूट हो रही फिल्मों की और बुरी हालत है, उन में से 7 अब रिलीज बोर्ड पर हैं. ये सभी फिल्में केवल धर्मा प्रोडक्शन्स में ही ठप पड़ी हैं. अब हर स्टूडियो, प्रोडक्शन हाउस में, कई फिल्में और अलग-अलग सिचुएशन हैं. हम ये भी नहीं जानते कि चीजे कब नार्मल होंगी और कितनी सख्या में दर्शक फ़िल्में देखने जाएंगे."

(Source: Rajeev Masand)

Recommended

PeepingMoon Exclusive