By  
on  

Exclusive: ‘83 को-स्टार जतिन सरना ने रणवीर सिंह की अच्छी क्वालिटी से लेकर सेट पर किए गए प्रैंक तक से उठाया पर्दा

जतिन सरना ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान स्टारर 'सेक्रेड गेम्स' में अपनी एक्टिंग से अभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. वेब सीरीज में एक्टर द्वारा निभाया गया बंटी का किरदार क्रूर, मजाकिया और नाटकीय था. इसी बीच एक्टर परेश रावल के बेटे आदित्य रावल और शालिनी पांडे की डिजिटल डेब्यू फिल्म 'बमफाड' में भी नजर आने वाले हैं. इसके अलावा जतिन रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म '83 'की रिलीज का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे है, जिसे कोरोना के कहर के कारण आगे बढ़ा दिया गया है. 

ऐसे में हमने कमाल के एक्टर से एक बार फिर इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान खास बातचीत की. सेशन के दौरान एक्टर ने अपने '83' को-स्टार रणवीर के बारे में भी बात की. दरअसल, हमने जब उनसे रणवीर के साथ काम करने के अनुभव और बतौर एक्टर सीखने के बारे में पूछा, तब एक्टर ने कहा, "रणवीर के अंदर बहुत अच्छी क्वालिटी है. वह हमेशा खुश रहते हैं और इसलिए वह इतने अच्छे एक्टर हैं. वह अपनी लाइफ से खुश हैं, जो उन्हें मिली है. मैंने उनसे पॉजिटिव रहना सीखा है. मुझे अब एहसास हो रहा है कि मौजूदा कोरोनावायरस जैसी स्थिति में यह क्वालिटी कितनी जरुरी है."

जतिन ने '83' के सेट पर रणवीर द्वारा किये गए कुछ प्रैंक के बारे में भी बताया, एक्टर कहते हैं, "बाबा (रणवीर) बहुत एंटरटेनिंग हैं, जब वह उठते हैं, तब वह मस्ती करना शुरू कर देते हैं. वह बहुत खुश रहते हैं और उनकी पत्नी भी बहुत पॉजिटिव हैं. उनसे सीखने के लिए बहुत सारी चीजें हैं. रणवीर अपने काम से बहुत प्यार करते हैं, यह कुछ ऐसा है जिसे हम दोनों साझा करते हैं. वह अपने काम को लेकर बहुत पैशनेट हैं. मुझे याद है जब हम पहले दिन मिले थे. मैं देर से आया था क्योंकि मुझे यारी राड से सेट तक साइकिल से जाना था. जब मैं पंहुचा तब हमने एक दूसरे को हाय कहा और पहली बात जो उन्होंने मुझसे कही, 'आरे भाई बुनती, तूने तो सच में छत्तरी खोल दी, बहुत अच्छा काम किया है तूने' और मैंने तब पूछा आपको कैसा लगा था, जिसपर उन्होंने कहा, 'बहुत मज़ा आ गया.' वहां से हमारा बॉन्ड बहुत अच्छा हो गया और हम एक दूसरे के पैर बहुत खींचते हैं और वो लोगों को मेरे साथ प्रैंक करने के लिए तैयार किया करते हैं."

उन्होंने आगे कहा, "उन्होंने मेरे लिए प्रैंक प्लान किया था. एक बार, एक एक्टर जो जिम्बाब्वे के एक क्रिकेटर की भूमिका निभा रहा था, जो दरअसल तब लंदन जाने वाला था और उसी वक़्त 'सेक्रेड गेम्स' भी रिलीज होने वाली थी. इसलिए रणवीर ने इस विदेशी एक्टर को मेरा डायलॉग याद करवाया और वो भी हिंदी में, 'छतरी दाल कर नहीं खोला तो मेरा नाम...' और अगले दिन उसने यह सभी के सामने कहा. मैं वो सुनकर हैरान हो गया था कि उसे ये कैसे पता है, लेकिन बाद में पता चला कि वो रणवीर का प्लान था."

(Transcripted By: Nutan Singh)

(Source: Peepingmoon)

Recommended

PeepingMoon Exclusive