By  
on  

Exclusive: ‘The Battle of Bhima Koregaon’ में एक महार योद्धा का किरदार निभाएंगे अर्जुन रामपाल, कुछ घंटो में किया था मराठा की हजारों सेना को पस्त

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल ने पिछले साल Zee5 पर वेब सीरीज 'द फाइनल कॉल'  के जरिए डिजीटल डेब्यू किया था. पिछले साल 22 फरवरी को 4 एपिसोड रिलीज कर दिए गए थे. वेब शो के बाकी 4 एपिसोड्स लॉकडाउन के बाद रिलीज किए जाएंगे. इसी के साथ खबर है कि अर्जुन जल्द ही एक वॉर ड्रामा आधारित फिल्म में नजर आने वाले हैं. बता दें, इससे पहले अर्जुन ने साल 2018 में 1962 के चीन-भारतीय युद्ध पर आधारित जे.पी. दत्ता की फिल्म 'पलटन' में काम कर चुके है. फिल्म में अर्जुन ने भारतीय सेना के ग्रेनेडियर इन्फेंट्री रेजिमेंट के एक कमांडिंग ऑफिसर की भूमिका में निभाई थी. 

आशु त्रिखा की ये फिल्म 1818 पीरियड वॉर पर बेस्ड होगी. आशू ने  साल 2001 में अर्जुन की ही फिल्म 'दीवानापन' से डारेक्शन डेब्यू किया था. वह अब तक हिंदी सिनेमा की कई फेमस फिल्मों में काम कर चुके हैं, जिनमे एनीमी (2013) और वीरे की वेडिंग (2018) शामिल है. आशू की इस फिल्म में अर्जुन ने अनुसूचित जाति के महार समुदाय के एक नायक की भूमिका में नजर आएंगे. जो पेशवा बाजीराव द्वितीय के खिलाफ भीमा कोरेगांव की लड़ाई में ईस्ट इंडिया कंपनी के ब्रिटिश सेना के लिए लड़े थे. 


1 जनवरी 1818 को भीमा-कोरेगांव में पेशवाओं के नेतृत्व वाले मराठा साम्राज्य और ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच हुए युद्ध हुआ था. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया की 500 सैनिकों की एक छोटी कंपनी (ज्यादातर सैनिक महार दलित) ने पेशवा शासक बाजीराव द्वितीय की 28,000 हजार की सेना को 12 घंटे चले युद्ध में हराया था. कोरेगांव के मैदान में जिन महार सैनिकों ने लड़ते हुए वीरगति प्राप्त की, उनके सम्मान में सन 1822 ई. में भीमा नदी के किनारे काले पत्थरों के रणस्तंभ का निर्माण किया गया, जिन पर उनके नाम खुदे हैं.

पीपिंग मून को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि, फिल्म में अर्जुन एक महान महार योद्धा की भूमिका निभाएंगे. जिसने पेशवा शासक बाजीराव द्वितीय की हजारो की सेना को 12 घंटे चले युद्ध में पराजित किया था. इस महान महार योद्धा पर कई मराठी गीत लिखे गए हैं.  ऐसा माना जाता है कि इस युद्ध नायक की भूमिकी में उतरने के लिए एक्टर ने कड़ी मेहनत की है. यह दूसरी बार है जब अर्जुन रियल लाइइ बेस्ड रोल निभा रहे हैं. इससे पहले, अर्जुन साल 2017 में फिल्म 'डैडी' में मुंबई के अंडरवर्ल्ड डॉन-राजनेता अरुण गवली का रोल प्ले कर चुके है. इस फिल्म अशीम अहलूवालिया ने डारेक्ट किया था. 
 

इस बीच, अफवाह यह भी है कि अर्जुन जैकलीन फर्नांडीज और तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण के साथ एक अनटाइटल्ड टॉलीवुड फिल्म में भी  नजर आएंगे. ये एक ऐक्शन-अडवेंचर फिल्म है. जिसमें अर्जुन सम्राट औरंगजेब की भूमिका में नजर आएंगे और जैकलीन उनकी बहन का किरदार निभाएंगी. पवन एक चोर की भूमिका में होंगे जो मुगलों से कोहिनूर चोरी करने की कोशिश करते है. फिल्म में जैकलिन तेलुगू सुपरस्टार पवन कल्याण के ऑपोजिट होंगी. फिल्म का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है लेकिन इसे कृष डायरेक्ट करेंगे. बताया जा रहा है कि इसमें पवन कल्याण का किरदार रॉबिनहुड टाइप का होगा.कृष ने इससे पहले बॉलिवुड में अक्षय कुमार की 'गब्बर इज बैक' और कंगना रनौत की 'मणिकर्णिका' का डायरेक्शन किया था. इन फिल्मों के अलावा कृष साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं.
 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive