By  
on  

Exclusive: बरुन सोबती ने 'इस प्यार को क्या नाम दूं 1' के स्क्रिप्ट को बताया शानदार, सनाया ईरानी के साथ फिर काम करना चाहेंगे पसंद

टीवी की दुनिया में अपने फैंस को दीवाना बनाने के बाद एक्टर बरुन सोबती अब अपनी वेब सीरीज और फिल्मों के जरिये सभी जगह छाए हुए हैं. अपनी नई वेब सीरीज 'असुर' के जरिये सफलता का सवाद चख रहे एक्टर ने हाल ही में PeepingMoon.com से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए अपने वेब सीरीज के किरदार से लेकर, चल रहे लॉकडाउन और अपने पॉपुलर टीवी शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं' के रीमेक के बारे में भी खुलकर बात की है. साथ ही एक्टर ने सोशल मीडिया से दूर रहने के विकल्प पर भी हमारे साथ चर्चा की.

आज की तारीख में हर उम्र के लोग सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं, इतना ही नहीं इसके जरिये स्टार्स इनफ्लुएंसर और पिनियन लीडर बनकर सामने आ रहे हैं. लेकिन इस दौर में सबसे हटकर बरुन इन सभी चीजों से दूर रहना पसंद करते हैं. जब हमने एक्टर से इसकी वजह पूछी तब एक्टर ने कहा, "जब ऑर्कुट के साथ ये सभी चीजें शुरू हुईं, तब जिन लोगों के साथ मैं संपर्क में रहना चाहता था, उनके पास मेरा नंबर था और हम बातचीत करते थे. लेकिन अब चीजे बहुत आगे बढ़ गयीं हैं और मैं इस मामले में लेट हूं. मुझे नहीं लगता कि लोग जानते हैं कि इसका उपयोग कैसे करना है और यह एक बहुत शक्तिशाली टूल है."

वहीं, जब एक्टर से उनके हिट टीवी शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं' के नए एक्टर्स के साथ रीमके बनाने पर सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा, "अगर कोई नया एक्टर इसे करता है, इसमें मुझे एतराज नहीं है." वहीं, सनाया के साथ फिर से जोड़ी बनाने के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, "अगर स्क्रिप्ट अच्छी है तो एक एक्टर परफॉर्म कर सकता है. 'इस प्यार को क्या नाम दूं' के पहले सीज़न की स्क्रिप्ट शानदार थी और सनाया के साथ काम करना बहुत आसान था जो एक बेहतरीन एक्ट्रेस है. इसलिए, उनके साथ फिर काम करने में खुशी होगी."

लॉकडाउन और इसका उनके ऊपर होने वाले प्रभाव के बारे में बात करते हुए बरुन ने कहा, “यह एक भयानक चीज है, लेकिन हां लॉकडाउन ओटीटी प्लेटफार्मों के लिए एक आशीर्वाद की तरह आया है. मैं एक सेल्फ क्वारंटाइन तरह का शख्स हूं लकिन मैं रेबेल भी हूं, इसलिए हर बार मुझे बताया जाता है कि मैं वैसा कुछ नहीं कर सकता जो करने के लिए जाता हूं. इस तरह से हां, ये लॉकडाउन मेरे लिए थोड़ा प्रॉब्लम से भरा है. इस समय हम सभी को सावधानी बरतनी चाहिए और घर पर रहना चाहिए."

नीचे देखें पूरा वीडियो:

 </p>

(Transcripted By: Nutan Singh)

Recommended

PeepingMoon Exclusive