लॉकडाउन के कारण एक महीने से भी ज्यादा समय से कोई भी फिल्म थियेटर में रिलीज नहीं हुई है. मौजूदा हालात को देखते हुए अब ये ही लगता है कि थिएटर साल की तीसरी तिमाही में ही खुलेंगे. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री को इससे काफी नुकसान हो रहा है. हालांकि, OTT प्लेटफॉर्म पर कुछ नया कंटेंट देखने को जरूर मिल रहा है. वहीं इसी बीच OTT रिलीज़ पर कुछ फ़िल्मों की चर्चा है, बॉलीवुड के पास पर्याप्त सितारे और सुपरस्टार हैं, जिनके नाम पर फ़िल्मों का ढेर लगा है, जिनमें से ज्यादातर सितारे थियटिकल रिलीज का इंतजार करना चाहते हैं. आईये ऐसी कुछ फिल्मों पर नजर डालते है, जो तैयार होने के साथ, फिनिशिंग लाइन के करीब है.
अक्षय कुमार (सूर्यवंशी, लक्ष्मी बॉम्ब, पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, अतरंगी रे, बेल बॉटम)
हर दो तीन महिनों में अक्षय कुमार की फिल्म रिलीज होती हैं. अक्षय कुमार के पास हर समय कम से कम तीन से चार फ़िल्में होती हैं और इसलिए लॉकडाउन के बावजूद उनके लिए परेशानी की कोई बात नहीं है. भले ही उनकी फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' मेकर्स थिएटर में रिलीज न करके डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट करने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन सिनेमाघरों के खुलने के बाद 'सूर्यवंशी' को भारी भीड़ जुटानी चाहिए. हालांकि अक्षय की फिल्म 'पृथ्वीराज' अगले साल ही रिलीज होगी. बाकी जो पाइपलाइन में उनकी फिल्में है, जिसमें 'बच्चन पांडे', 'अतरंगी रे', 'बेल बॉटम' शामिल है ये वैसे भी साल 2021 के आने की योजना थी.
सलमान खान ( राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई, कभी ईद कभी दिवाली, किक 2)
सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' के लिए बस कुछ पैचवर्क और पोस्ट प्रोडक्शन बाकी है और हालांकि सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे ने ईद पर रिलीज होने का मौका खो दिया है. अब सलमान खान और प्रभु देवा जो फिल्म के निर्देशक है उनके लिए क्रिसमस पर ये फिल्म रिलीज करना एक अच्छा मौका हो सकता है. सलमान खान की फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' भी क्रिसमस पर ही रिलीज हुई थी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. 'कभी ईद कभी दीवाली' को साल 2021 में रिलीज करना चाहिए, हालांकि उनकी फिल्म 'किक 2' की तैयारियों को लेकर लॉकडाउन से पहले भी कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई थी.
अजय देवगन (भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया, मैदान, RRR, चाणक्य, सिंघम 3, गोलमाल 5)
अक्षय कुमार की तरह ही, अजय देवगन भी किसी समय में कम से कम दो या तीन फिल्मों में काम करने में विश्वास करते हैं. उन्होंने इस साल की शुरुआत में एक ब्लॉकबस्टर फिल्म 'तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर' पहले ही दे दी है और साल के दूसरे हिस्से में वो फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' की तैयारी में हैं. अजय की आने वाली फिल्म 'मैदान' 11 दिसंबर को रिलीज होना तय की गई है. यह अपने समय पर आ पाएगी या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा, पर फिल्म 'मैदान' को साल 2021 में शिफ्त करना बेहतर होगा. हालांकि 'RRR' को पहले ही अगले साल शिफ्ट कर दिया गया है. इस बीच, ये देखना होगा की फिल्म 'चाणक्य' इस साल के आखिर में कब फर्श पर जाएगी. तो वही 'सिंघम 3' या 'गोलमाल 5' की योजना साल 2021 के किक-स्टार्ट के लिए होगी.
जॉन अब्राहम (मुंबई सागा, अटैक, सत्यमेव जयते 2)
अगर लॉकडाउन नहीं होता तो जॉन अब्राहम की फिल्म 'मुंबई सागा' जून में 'अटैक' अगस्त में और 'सत्यमेव जयते 2' अक्टूबर में रिलीज होनी थी और साथ ही जॉन 100 दिनों के अंतराल में तीन रिलीज के रूप में अच्छी तरह से आनंद ले सकते थे. हालांकि संजय गुप्ता की फिल्म 'मुंबई सागा' अभी भी इसी साल रिलीज करना चाहिए क्योंकि फिल्म का केवल पोस्ट प्रोडक्शन का काम बाकी है. फिल्म 'अटैक' भी अब देर से रिलीज हो सकती है. हालांकि, 'सत्यमेव जयते 2' अब निश्चित रूप से अगले साल तक खिंच जाएगी. वहीं इस साल जॉन ने पहले से ही अगले साल के लिए कुछ स्क्रिप्ट्स को लॉक कर रखा है.
कार्तिक आर्यन (भूल भुलैया 2, दोस्ताना 2, ओम राऊत की अगली फिल्म, शशांक खेतान की अगली फिल्म, अला वैकुंठपुरमलो की रिमेक)
कार्तिक आर्यन के नाम पर पांच फिल्में हैं. यंगस्ट स्टार कार्तिक आर्यन का साल 2020 और फिर साल 2021 में भी व्यस्त रहना निश्चित. उन्होंने पहले से ही 'भूल भुलैया 2' के साथ-साथ 'दोस्ताना 2' के एक बड़े हिस्से के लिए शूटिंग की है और इनमें से कम से कम एक फिल्म इस साल हिट होने की जरूरत है. बस इंतजार है कि दोनों में से कौन सी फिल्म पहले फ्लोर पर जाती है. ओम राऊत की अगली 3 डी एक्शन ड्रामा या फिर शशांक खेतान की, दोनों का लक्ष्य साल 2021 को रिलीज़ करना होगा. इस बीच, कार्तिक ने पहले ही 'अला वैकुंठपुरमलोट' की रिमेक को ओके कर दिया है.
टाइगर श्रॉफ (हीरोपंती 2, रैंबो, बागी 4)
पिछले साल, टाइगर श्रॉफ की दो अलग-अलग रिलीज़, 'वॉर' और 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2' हिट रही था. हालांकी इस साल उनकी एक्शन एंटरटेनर फिल्म 'बागी 3' लॉकडाउन की वजह से शतक लगाने से चूक गई थी. हालाँकि उनके पास 2020 के लिए कोई और रिलीज़ योजना नहीं थी, लेकिन अगले साल टाइगर श्रॉफ 'हीरोपंती 2' में दिखाई देंगे. हालांकी ये देखना होगा की कुछ समय पहले ही अनाउंस की गई फिल्म 'रैंबो' कब फर्श पर जाती है. वहीं 'बागी 4' को लेकर भी अभी इंतजार करना होगा.
(Transcripted By: Varsha Dixit)
(Source: Peepingmoon)