पिछले लम्बे समय से लाइमलाइट से दूर रहने के बाद बिचारे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी आज अपने 46वें जन्मदिन के मौके पर अपनी पत्नी आलिया द्वारा दायर तलाक की कार्यवाही की खबरों से विवादों में घिरे हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन इस बुरे दौर में भी एक्टर के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. नवाज की क्राइम थ्रिलर 'रात अकेली है', जिसकी शूटिंग अप्रैल 2019 में खत्म की गयी थी, को जल्द ही नेटफ्लिक्स पर ओटीटी रिलीज मिलने की संभावना है.
PeepingMoon.com को मिली जानकारी के मुताबिक, कास्टिंग डायरेक्टर हनी त्रेहन जो 'रात अकेली है' फिल्म से अपना डायरेक्शनल डेब्यू कर रहे हैं, वह नवाज संग राधिका आप्टे स्टारर इस फिल्म के थिएट्रिकल रिलीज के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते हैं. ऐसे में वह कई स्ट्रीमिंग जाइंट्स से इसके रिलीज के लिए बात कर रहे हैं. इसकी शूटिंग भारत के ग्रामीण इलाको में की गयी है, फिल्म में नवाज की 'हरामखोर' को-स्टार श्वेता त्रिपाठी भी हैं.
(यह भी पढ़ें: खतरे में पड़ी नवाजुद्दीन सिद्दीकी की दूसरी शादी, पत्नी आलिया ने भेजा तलाक और मेंटेनेंस का नोटिस)
नवाज और राधिका की शानदार जोड़ी को हम इसके पहले 'बदलापुर' और 'मांझी - द माउंटेन मैन' जैसी दो फिल्मों में देख चुके हैं. दोनों ही फ़िल्में 2015 में रिलीज हुई थी. ऐसे में दोनों के फैंस को कुल 5 साल बाद उन्हें इस फिल्म में एक साथ देखना दिलचस्प होगा. अप्पर मिडिल रेंज बॉलीवुड फिल्मों के प्रोड्यूसर्स को लॉकडाउन खत्म होने के बाद शायद ही स्क्रीन मिलेगी, जिसकी वजह से वह फिल्मों को डिजिटल रिलीज देने की ओर देख रहे हैं. हनी उन्ही में से एक हैं.
'रात अकेली है' की, जब अप्रैल 2019 में रैप करने की घोषणा की गयी थी, तब नवाज ने RSVP मूवीज और मैकगफिन पिक्चर्स को धन्यवाद देते हुए कहा था, "यह इस अद्भुत टीम के साथ काम करने का एक सुंदर अनुभव था." इसके अलावा एक्टर की एक और फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. जी हां, हम बात कर रहे हैं नवाज की 'घूमकेतु' की जो इस शुक्रवार 22 मई को ZEE5 पर रिलीज होने के लिए तैयार है.
(Transcripted By: Nutan Singh)
(Source: PeepingMoon)