By  
on  

Exclusive: गुलाबो सीताबो: मकान मालिक और किरायेदार की खिटपिट की कहानी है अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म का ट्रेलर 

मैं उन चंद लोगों में से हूं जिसे फिल्म का ट्रेलर ऑन लाइन देखने का मौका मिला.  2 मिनट 41 सेकंड के इस ट्रेलर में दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और राइजिंग सुपरस्टार आयुष्मान खुराना का अभिनय 12 जून को अमेज़न प्राइम वीडियो पर फिल्म देखने के लिए मजबूर कर देगी. अगर फिल्म का ट्रेलर इतना विचित्र है और किरदार इतने सुलझे हुए है तो 'विक्की डॉनर' और 'पीकू'  के बाद जूही चतुर्वेदी की यह फिल्म आपको लुभाने में कामयाब होगी.

फिल्म में अमिताभ और आयुष्मान एक मकान मालिक और किरायेदार की भूमिका निभा रहे हैं.  इस पूरी कॉमेडी ड्रामा फिल्म की शूटिंग लखनऊ में हुई है. ऐसा मकान मालिक जो घर के अंदर बकरियों को पालता है अपने किरायेदार को बाहर निकलना चाहता है. अमिताभ आयुष्मान को घर से बेदखल करने के लिए एड़ी छोटी का जोर लगाते है लेकिन आयुष्मान जिनका कोई नहीं होता  और कहीं नहीं जाना होता, टस्स से मस्स नहीं होते. 

फिल्म का बैकड्रॉप नवाबों का शहर लखनऊ है. ट्रेलर में जामा मस्जिद की झलक दिखाई देगी क्यूंकि अमिताभ और आयुष्मान का झगड़ा कोर्ट तक पहुंच जाता है. बाद में विजय राज की एंट्री होती है जो पता लगाते है कि दोनों के बीच झगड़ा क्यों हो रहा है. वह आग में फ्यूल डालने का काम करता है. एक दृश्य ऐसा भी है जहां अमिताभ अपने आपसे बात करते हुए कहते है कि वो इस हवेली से कितना प्यार करते है. आयुष्मान दखल देते हुए कहते है आपका कोई बेटा नहीं मेरा कोई पिता नहीं, बेचने का ख्याल छोड़ दो और मुझे गोद लेलो. अमिताभ का रिएक्शन एपिक रहता है. 

फिल्म में अमिताभ का प्रोस्थेटिक मेक अप कमाल का है. आयुष्मान भी एक स्ट्रगलिंग किरायेदार की तरह दिखाई दे रहे हैं. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive