अमेजन प्राइम वीडियो की तर्ज पर डिजनी+हॉटस्टार जल्द ही 8 बड़ी फिल्मों के डिजिटल इसकी घोषणा करने वाला हैं. पीपिंगमून को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि डिजनी+हॉटस्टार ने अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बम' अजय देवगन की फिल्म 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया', महेश भट्ट की फिल्म 'सड़क 2', अभिषेक बच्चन की फिल्म 'द बिग बुल', सुशांत राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा', कृति सैनन स्टारर 'मिमी', सनी कौशल की शिद्दत और कुणाल खेमू की 'लूटकेस' के ओटीटी रिलीज राइट्स खरीद लिए हैं.
कई पहलुओं पर बातचीत और डिस्कशन के बाद डिजनी+हॉटस्टार ने इन फिल्मों को लॉक्ड कर दिया है. डिजनी प्लस हॉटस्टार सोमवार या मंगलवार को अपनी इन फिल्मों की अनाउंसमेंट की प्लानिंग कर रहा हैं. लाइव वीडियो अनाउंसमेंट के दौरान अक्षय कुमार, अजय देवगन, आलिया भट्ट, संजय दत्त और अभिषेक बच्चन जैसे प्रमुख कलाकार लाइव रहेंगे. माना जाता है कि डिज़्नी + हॉटस्टार ने इन फिल्मों को बहुत ही शानदार रिकॉर्ड प्राइस पर खरीदा है यह सभी फिल्में बिग बाजार और हाईली एंटीसिपेटेड है और उम्मीद की जा रही थी यह सभी फिल्में है अगर थिएटर में रिलीज होती तो लगभग 150 से 200 करोड़ तक की कमाई करती. वहीं अगर फिल्मों के कम्पीट को लेकर बात करें तो यह सभी फिल्में लगभग तैयार है बस फिल्मों का कुछ पेचवर्क बाकी है जैसा कि महाराष्ट्र सरकार ने शूटिंग की परमिशन दे दी है तो अब इन फिल्मों का रुका हुआ काम पूरा किया जाएगा और जल्द ही आने वाले 3 महीनों में इन फिल्मों को OTT पर रिलीज किया जाएगा.
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' एक हॉरर कॉमेडी है फिल्म में अक्षय एक ट्रांसजेंडर के भूत के किरदार में है. फिल्म को राघव लॉरेंस ने निर्देशित किया हैं. ये फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म कांचना का हिंदी रीमेक है और कांचना का डायरेक्शन करने वाले राघव लॉरेंस ही हिंदी फिल्म को भी डायरेक्ट कर रहे हैं. अक्षय 13 साल बाद हॉरर फिल्म की दुनिया में लौटे हैं, उनकी इससे पहले हॉरर फिल्म भूल भूलैया थी. वहीं अजय देवगन की भुज द प्राइड ऑफ इंडिया गुजरात के माधापुर की 300 वीरांगना महिलाओं के बारे में जिन्होने 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी और जिस ऑपरेशन की कमान स्क्वैड्रन लीडर विजय कार्णिक के हाथों में थी जिनका रोल अजय निभा रहे हैं. इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, शरद केलकर, नोरा फतेही की भी खास भूमिका है.
सड़क-2 एक म्यूजिकल रोमांटिंक फिल्म है जो महेश भट्ट की 20 साल बाद डायरेक्शन में वापसी कराएगी. 1991 में इसी नाम से आई सड़क की ये सीक्वल फिल्म है. इस फिल्म में भट्ट साहब की बेटियां आलिया और पूजा भट्ट के अलावा संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर भी दिखाई देंगे. वहीं अभिषेक बच्चन की द बिग बुल जहां स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता के कांड पर बनाई गई है तो सुशांत सिंह राजपूत की लंबे समय से अटकी दिल बेचारा हॉलीवुड फिल्म द फॉल्ट इन ऑवर स्टार्स की रीमेक है जो जॉन ग्रीन के इसी नाम से आए उपन्यास पर आधारित है.
दूसरी तरफ कृति सैनन स्टारर मिमी 2010 में आई मराठी फिल्म माला आई व्हाची की हिंदी रीमेक है जो कि सोरोगेसी के मुद्दे पर है. दिनेश विजन की मल्टी स्टारर फिल्म शिद्दत एक लव स्टोरी है जिसमें सनी कौशल, राधिका मदान, मोहित रैना और डायना पेंटी लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं इस कड़ी में आखिरी नाम है लूटकेस का जिसमें कुणाल खेमू और गजराज राव की खास भूमिका है.
(Transcripted By: Varsha Dixit)