टीवी एक्टर महेश शेट्टी, जो सुशांत सिंह राजपूत के 2am दोस्त हैं, वह इस दिन कभी नहीं भूल पाएंगे. एक्टर को पता कि सुपरस्टार डिप्रेशन के शिकार थे, इसके वजह से महेश हर सुबह अपने दोस्त को फ़ोन किया करते थे, यह देखने के लिए कि उनका दोस्त ठीक है कि नहीं. महेश नहीं चाहते थे कि Covid-19 लॉकडाउन एक्टर के लिए एक तनावपूर्ण महीना हो. लेकिन आज सुबह सब अलग था.
महेश आखिरी शख्स थे, जिन्हे सुशांत ने रविवार सुबह 1.51 बजे फोन किया था. अपने दोस्त से जवाब नहीं मिलने पर सुशांत सोने चले गए थे. जब महेश उठे और सुशांत की मिस्ड कॉल देखी, तो उन्होंने तुरंत सुबह 8.30 बजे एक्टर को वापस कॉल किया. लेकिन शायद सुशांत तब सो रहे थे. उन्होंने फोन नहीं उठाया. इसके बारे में कुछ नहीं सोचते हुए, महेश ने सोचा कि वे बाद में चैट करेंगे.
(यह भी पढ़ें: PeepingMoon Exclusive: हरियाणा के टॉप कॉप और सुशांत सिंह राजपूत के जीजा आ रहे हैं मुंबई: परिवार ने की है जांच की मांग)
लेकिन दूजे ही पल महेश को सुशांत की आत्महत्या के बारे में पता चला. इस खबर के बाद एक्टर को एक और बात पता लगनी थी, जो उनके लिए किसी शॉक से कम नहीं होने वाली थी. दरअसल, बांद्रा पुलिस के अपना बयान दर्ज कराते समय महेश को पता चला कि एक्टर ने सुबह 9.30 बजे उठकर एक बार उनका नंबर डायल किया था. लेकिन कॉल कनेक्ट नहीं हो सका.
पुलिस ने कथित तौर पर महेश को बताया कि जब सुशांत ने उन्हें सुबह 9.30 बजे कॉल किया था, तब महेश के फोन पर कॉल रिसीव करने का कोई रिकॉर्ड नहीं था. वह कॉल उन्हें नहीं कनेक्ट हो सका! और यह बात शायद महेश को हमेशा के लिए परेशान करेगी. वह यही सोचेंगे कि अगर कॉल लग गया होता तो आज सुशांत जिन्दा होते और उन्होंने शायद आत्महत्या नहीं की होती.
महेश, सूत्रों का कहना है कि एक्टर ने हाल के दिनों में सुशांत इमोशनल तौर पर परेशान थे. वह सुशांत के ऐसे दोस्त थे जिससे सुपरस्टार देर रात भी अपने दिल की बात शेयर किया करते थे. महेश को कभी सुशांत द्वारा इतना बड़ा कदम उठाए जाने का अंदाजा नहीं था. वह हमेशा सुशांत के लिए हाजिर रहते थे, जब एक्टर को एक दोस्त की जरुरत रहती थी. लेकिन आज सुबह शायद किस्मत को मंजूर नहीं था की दोनों दोस्त बात कर सकें.
(Transcripted By: Nutan Singh)