एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं रहे. सुशांत सिंह के निधन पर उनके फैंस, उनके को- स्टार, चाहनेवाले, रिश्तेदार, परिवार सभी एक सदमे में है. सुशांत अपने पीछे कई सवाल छोड़ गए है. आज शाम पांच बजे वीले पार्ले के पवन हंस श्मशान घाट में सुशांत सिंह राजपूत के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जायेगा. सुशांत के परिवार से सिर्फ आठ लोगों को अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति मिली है. इस प्रक्रिया में दो घंटे लगे.
कोरोना वायरस की वजह से सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में ज्यादा लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं मिली. सुशांत के पिता के अलावा उनकी बहनें और कुछ अन्य करीबी ही जा सकेंगे. सुशांत के अंतिम संस्कार में परिवार से 8 लोग शामिल होंगे. जिसमें सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण कुमार सिंह, भाई नीरज कुमार सिंह 'बबलू', उनके बेटे राज वर्धन और रवि वर्धन, नीरज कुमार सिंह 'बबलू' की पत्नी नूतन सिंह. इन सभी 5 लोगों के अलावा सुशांत की 2 बहन और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के ओएसडी ओम प्रकाश सिंह भी शामिल होंगे. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के ओएसडी ओम प्रकाश सिंह, सुशांत सिंह राजपूत के बहनोई हैं. जिनकी शादी सुशांत की बड़ी बहन रानी के साथ हुई है. उनकी बहन और बहनोई देर रात मुंबई पहुंच चुके हैं. ये लोग चंडीगढ़ से दिल्ली और फिर दिल्ली से सीधे मुंबई पहुंचे हैं. इनके अलावा सुशांत की एक और बहन पहले से ही मुंबई में मौजूद हैं.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शुरुआती तौर पर आत्महत्या की बात सामने आई है. आज सुबह 8 बजे तीन डॉक्टरों की टीम ने Dr. R. N. Cooper म्युनिसिपल जनरल अस्पताल में सुशांत के शरीर का पोस्टमार्टम किया. शुरूआती जांच में आत्महत्या का मामला बताया गया. वहीं, डॉक्टरों ने उनके ऑर्गन्स को जांच के लिए जेजे अस्पताल भेज दिया है. यहां जांच की जाएगी कि उनके ऑर्गन्स में किसी तरह का जहर या ड्रग्स तो नहीं है.