By  
on  

Exclusive: ओपन वॉटर स्वीमर भक्ति शर्मा की जिंदगी पर आधारित फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे भूषण कुमार

बॉलीवुड बायोपिक फिल्म के ट्रेंड से कभी बाहर नहीं निकलती है. बॉलीवुड में सैकड़ों इस दौरान दर्जोनों बायोपिक फिल्म्स बन चुकी है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री अब ऐसी ही फिल्में बनाना चाह रही है जो रियल लाइफ से प्रेरित हो. हर किसी को यह रियल लाइफ स्टोरी बहुत एक्सट्रैक्ट करती है. हस्तियों की इस लिस्ट में अब भारतीय ओपन वॉटर तैराक भक्ति शर्मा भी शामिल हो गईं हैं. Peepingmoon.com को ये एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि टी-सीरीज़ भक्ति शर्मा की बायोपिक पर काम कर रहा है. भक्ति अंटार्कटिका महासागर में तैराकी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली पहली एशियाई महिला और दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला हैं. 
 

भूषण कुमार के नेतृत्व वाली प्रोडक्शन कंपनी के बारे में कहा जारहा हैं कि वह पिछले साल से इस बायोपिक पर काम कर रही है और 2021 में इसे रोल करने की प्लानिंग बना रही है. इस बायोपिक को भवानी अय्यर लिख रही है भवानी ने इससे पहले 'लूटेरा', 'ब्लैक', 'राजी' जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी है साथ ही भवानी ने अमेजॉन प्राइम वीडियो की अपकमिंग वेब सीरीज ब्रीथ सीजन 2 की स्क्रिप्ट भी लिखी है. यह बॉलीवुड की तैराकी के मुद्दे पर बनने वाली पहली फिल्म होगी. माना जा रहा हैं कि फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म के लिए बॉलीवुड के ए लिस्ट डायरेक्टर से के साथ बातचीत की है और जल्द ही रिकॉर्ड तोड़ने वाले तैराक की भूमिका निभाने के लिए एक्टर्स के कॉन्टेक्ट किया जाएंगा. 


मुंबई में जन्मी उदयपुर की रहने वाली भक्ति ने 2016 में अंटार्कटिका महासागर में महज  41.14 में 1.4 मील तैरकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. भक्ति जिस वक्त तैराकी कर रही थीं, उस वक्त अंटार्कटिका का तापमान 1 डिग्री सेल्सियस था. भक्ति यह कारनामा करते ही विश्व की सबसे युवा स्विमर बन गई थी. भक्ति से पहले ब्रिटिश तैराक चैंपियन लुइस गॉर्डन पुग और लीनी कॉक्स के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था. लेकिन राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली 25 साल की भक्ति ने यह कीर्तिमान अब अपने नाम कर लिया है. भक्ति ने विश्व के 5 महासागरों में तैरने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. भक्ति के नाम इंडियन, आर्कटिक, पेसिफिक, अटलांटिक और अंटार्कटिका महासागर में तैराकी करने का रिकॉर्ड दर्ज है. साल 2010 में भक्ति को ओपन तैराकी के लिए 'तेनजिंग नार्वे पुरस्कार' से सम्मानित किया गया था. भक्ति ने रिकॉर्ड बनाने के बाद खुशी जाहिर करते हुए रिकॉर्ड को देश के नाम समर्पित किया.

Recommended Read: Exclusive: सुशांत सिंह राजपूत की को-स्टार ने टॉप कॉप से किया खुलासा, 10 दिन पहले फोन पर एक्टर लगे थे परेशान

उम्मीद की जा रही है कि बायोपिक भक्ति शर्मा की यात्रा में गहरी होगी, अपनी माँ लीना के साथ अपने संबंधों पर अधिक ध्यान केंद्रित करेगी, जो उनके कोच भी थी और जब वह ढाई साल की थीं, तब उन्हें पढ़ाना शुरू किया। राजस्थान की चिलचिलाती गर्मी से अंटार्कटिका में रिकॉर्ड तोड़ तैराकी और इंग्लेंड चैनल की निर्भीक पारियों से ही लगता है कि भक्ति शर्मा का जीवन साहस और प्रेरणा से भरा हुआ है, और उनकी बायोपिक से इन सभी पहलुओं को कवर करने की उम्मीद है. उनके जीवन की सोशल और सांस्कृतिक लड़ाइयों में और उनकी माँ ने तैराकी जैसे खेलों में सफलता हासिल करने के लिए संघर्ष किया. 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive