सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी मामले में मुंबई पुलिस लगातार जांच कर रही है और इस मामले में पुलिस अब तक कुल 12 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. रिया चक्रवर्ती को गुरुवार को बांद्रा पुलिस स्टेशन बुलाया गया. एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, जो सुशांत सिंह राजपूत के साथ एक रिश्ते में थीं, और वो आखिरी उन दो लोगों में से एक थी, जिसको एक्टर ने रविवार को आत्महत्या करने से पहले फोन किया था. उनसे तकरीबन 9 घंटे से भी ज्यादा पूछताछ चली.
पीपिंगमून को जानकारी मिली है कि, रिया ने अपने बयान में बताया कि वो सुशांत के साथ कार्टर रोड पर स्थित फ्लैट में रहती थीं. इस फ्लैट को सुशांत ने अपने एक दोस्त के साथ किराये पर लिया था. पुलिस से 9 घंटे लम्बी चली इस पूछताछ में रिया ने बताया कि, 'जब हम वहां रह रहे थे, तब भी सुशांत परेशान था. हम दोनों शादी करने के लिए बहुत एक्साइटेड थे, सुशांत का परिवार हालांकि इस शादी के पक्ष में नहीं था लेकिन बाद में वो लोग मुझे पसंद करने लगे थे. मैंने दो बार उनके पिता के.के. सिंह से भी बात की थी.'
रिया ने बताया कि सुशांत और वो काफी सीरियस रिलिशनशिप में थे. जांचकर्ताओं को रिश्ते के बारे में पूरी जानकारी देते हुए रिया ने कहा कि वो और सुशांत पहली बार साल 2012 में मिले थे. उस वक्त वो आशिमा छिब्बर की फिल्म मेरे डैड की मारुती में काम कर रहीं थीं जिसमें उनके को-स्टार साकिब सलीम और राम कपूर थे और उसी वक्त सुशांत मनीष शर्मा की फिल्म शुद्ध देसी रोमांस में काम कर रहे थे जिसमें उनके अपोजिट परिणीति चोपड़ा थीं. रिया ने बताया कि उस वक्त से अक्सर वो दोनों पार्टियों में मिलते थे और धीरे धीरे दोस्त बन गए.
रिया का कहना है कि शुरुआत में वो और सुशांत दोस्त ही थे क्योंकि उस समय वो किसी और को डेट कर रहे थे. दोनों कलाकारों में ये दोस्ती और गहरी तब हुई जब दोनों ने साथ में उस प्रोडक्शन हाउस को छोड़ने का फैसला किया जिसके साथ उन्होनें शुरुआत की थी, ये साल 2017-18 की बात है जब दोनों ने इंडिपेंटेड काम तलाशना शुरु किया था.
लेकिन दोनों का रिश्ता शुरु से ही मुश्किलों भरा था. रिया ने बताया ''सुशांत अपनी ही कुछ समस्याओं से जूझ रहा था. उसने इन सबके बारे में मुझसे कोई बात साझा नहीं की. जब भी वो परेशान होता, अपनी दुनिया में अकेला रहता जिसमें किसी को जाने की इजाजत नहीं थी या वो अचानक बिना कुछ कहे अपने पावना वाले फॉर्महाउस में चला जाता''
रिया ने अपने बयान में आगे कहा '' हमारा रिश्ता धीरे धीरे हमारे प्रोफेशनल जिंदगी को प्रभावित करने लगा'' रिया ने स्वीकार किया कि एक वक्त पर सुशांत के पास काम कम होने लगा, '' उसने कई फिल्में बिना किसी कारण खो दीं, वो अक्सर कश्मकश में रहने लगा था. मैने उसके इस गुस्से का कारण समझने की कोशिश की लेकिन उसका डिप्रेशन बढ़ने लगा था और उसने मनोचिकित्सक की सलाह भी लेनी शुरु कर दी थी. आखिर के कुछ दिनों से वो डॉक्टर की दी हुई दवाएं भी लेना बंद कर चुका था''
रिया के बयान के मुताबिक 6 जून को चीजें बहुत खराब हो गईं थीं और सुशांत ने उन्हें घर छोड़कर चले जाने तक को कह दिया. रिया ने कहा कि उन्होने उस वक्त सुशांत का गुस्सा देखकर बिना कोई सवाल किए घर से चले जाना ही मुनासिब समझा. रिया का कहना था कि उन्हें लगा कि कुछ दिन में चीजें ठीक हो जाएंगी और इसीलिए वो सुशांत को सोचने का समय देना चाहतीं थीं.
इसके बाद सुशांत के बारे में उन्हें रविवार 14 जून को पता चला कि उन्होने खुदकुशी कर ली है. आत्महत्या की एक रात पहले सुशांत ने देर रात रिया को कॉल किया था और नींद में होने की वजह से रिया ने वो कॉल नहीं उठाई और ये ख्याल उन्हें दिमागी रूप से परेशान कर रहा है कि अगर उन्होने वो कॉल उठा लेती तो शायद ये सब न होता.
(Transcripted By: Varsha Dixit)