By  
on  

Exclusive: क्या रिया और उनके भाई सुशांत के साथ बिजनेस पार्टनरशिप में थे और अभिनेत्री ने पुलिस से छुपाई यह जानकारी ?

क्या सुशांत राजपूत के साथ रिया चक्रबोर्ती बिजनेस पार्टनरशिप में थी ? और अगर ऐसा है तो क्या रिया ने जो सुशांत के साथ रिलेशनशिप में थी, उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी जो इस मामले की जांच कर रही है.

पीपिंगमून. कॉम के सोर्सेज के अनुसार  सितंबर 2019 में सुशांत ने Vividrage Rhealityx के नाम की कंपनी बनायी.  इस कंपनी के डायरेक्टर रिया, उनके भाई शोविक और खुद सुशांत थे. कंपनी का काम कृत्रिम बुद्धिमत्ता, मिश्रित वास्तविकता और अनुभवात्मक प्रौद्योगिकी करना था. रिया ने सुशांत से अपने भाई को इस बिजनेस में लेने की गुजारिश की. कंपनी का पूरा इन्वेस्टमेंट सुशांत ने किया था. भाई- बहन की जोड़ी ने एक रुपया नहीं इन्वेस्ट किया था. 

PeepingMoon.com ने मुंबई में रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज की वेबसाइट पर जांच की है और पाया कि विविड्रेज रेलीलिटी प्राइवेट लिमिटेड नाम की इस कंपनी को सितंबर 2019 में सुशांत, रिया और शोइक के नाम पर बतौर पार्टनर रजिस्टर किया गया. 

'सुसाइड और मर्डर?' नाम से बनने जा रही सुशांत सिंह से प्रेरित फिल्म, पहला पोस्टर हुआ जारी

ऐसा माना जाता है कि इस कंपनी में शोविक के बतौर पार्टनर से जुड़ने से सुशांत का परिवार खुश नहीं था लेकिन वो कर भी क्या सकते थे.गुरुवार को बांद्रा पुलिस स्टेशन में रिया से 11 घंटे तक पूछताछ की गई बताया जा रहा है कि रिया ने पुलिस के सामने सारे सच नहीं बताये.  

इस बीच, PeepingMoon.com को जानकारी मिली है कि सुशांत ने गरीबी, कुपोषण और भूख के उन्मूलन पर काम करने के लिए वर्ल्ड फाउंडेशन के लिए फ्रंट इंडिया नामक एक गैर-लाभकारी संगठन की स्थापना की थी. 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive