एक्टर-कॉमेडियन वीर दास अपने प्रोडक्शन गेम को बढ़ा रहे हैं! अपने पहले बड़े प्रोडक्शन वेंचर, डार्क कॉमेडी नेटफ्लिक्स सीरीज हसमुख की सफलता के बाद और कुछ कुछ भी करते नजर आ रहे हैं. अब दास ने वेब प्रोजेक्ट्स में अधिक इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया है. ऐसे में Peepingmoon.com को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, वीर दास OTT प्लेटफॉर्म्स पर चार वेब शोज को अपने बैनर 'वीयर्डदास कॉमेडी' के तले डेवेलप कर रहे हैं.
विश्वसनीय सूत्रों से हमें मिली जानकारी के अनुसार, वीर दास ने एक पंजाबी हार्टलैंड ड्रामा सीरीज़ को हरी झंडी दे दी है जो पूरी तरह से एक प्लेन में सेट है. जिसे वह अप्प्लॉज एंटरटेनमेंट के साथ प्रोड्यूस कर रहे हैं, इस शो को 10-भाग वाली फिक्शन स्टोरी बताया जा रहा है, जो हार्टलैंड में उद्यमिता की कहानी है. दूसरा शो जो दास बना रहे हैं उसका नाम 'लाइटफुट' है और इसका नए अपडेटेड SonyLiv पर स्ट्रीमिंग किया जाएगा. फिलहाल ये अपने प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है, सीरीज की कहानी एक ऑनलाइन शू कंपनी की है, जो शूज के सोल्स में ड्रग्स की डिलीवर देती रहती है. फिल्मकार समर खान जिन्होंने पहले कुच्छ मीठा हो जाए (2005) और शौर्य (2008) जैसी फिल्मों में काम किया है, वह इसे डायरेक्ट करेंगे.
(यह भी पढ़ें: वीर दास ने नहीं पहना मास्क, तो पड़ोसी ने एक्टर के मुंह पर खांसकर दी धमकी)
इसके अलावा वीर एक वीमेन शो पर भी काम कर रहे हैं, जिसका नाम 'महिला कैंटीन' है. यह एक पॉलिटिकल कॉमेडी है, जिसे एक महिला के दृष्टिकोण से बताया गया है. सीरीज की खास बात यह है कि इसे फीमेल राइटर द्वारा लिखे जाने से लेकर इसके कास्ट और क्रू में भी सिर्फ महिलाएं ही हैं. वहीं, वीयर्डदास की चौथा वेब प्रोजेक्ट एक तेलुगु हॉरर-कॉमेडी है, जिसके डिटेल्स अब तक सामने नहीं आये हैं. हलांकि, वीर दास इन प्रोजेक्ट्स में से किसी में भी काम नहीं करने वाले हैं और केवल एक क्रिएटिव डायरेक्टर के रूप में नजर आएंगे.
अलग-अलग जॉनर वाली इन वेब सीरीज के अलावा, गो गोवा गॉन एक्टर दो फीचर फिल्म भी प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिलहाल यह सभी प्रोजेक्ट्स विभिन्न चरणों पर हैं और उनके 2021 में रिलीज होने की उम्मीद है.
वीर की साल 2010 में स्थापित वीयर्डदास कॉमेडी के बैनर तले उन्होंने अब तक अपने कॉमेडी स्पेशल, वीर दास: एब्रोड अंडरस्टैंडिंग, वीर दास: फॉर इंडिया, और नेटफ्लिक्स के लिए हसमुख सीरीज के साथ-साथ अमेज़न प्राइम की जेस्टिनेशन अननोन को बना चुके हैं.
(Transcripted By: Nutan Singh)