By  
on  

PeepingMoon Exclusive: फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स कर रहे हैं सुशांत सिंह राजपूत द्वारा सुसाइड में इस्तेमाल किये गए कपड़े की जांच

कल, कूपर अस्पताल ने सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट बांद्रा पुलिस को सौंप दी, जो 14 जून को हुई एक्टर की सुसाइड की जांच कर रही है. इसमें यह निष्कर्ष निकाला गया है कि सुशांत की फांसी लगाने से मृत्यु हुई है. रिपोर्ट्स का कहना हैं कि यह सुसाइड का एक स्पष्ट मामला था और इसमें किसी तरह की जोरजबरदस्ती का संदेह नहीं किया गया था. हालांकि, इससे पुलिस को यह पता लगाने में मदद नहीं मिल रही है कि एक्टर ने सुसाइड जैसा बड़ा कदम आखिर क्यों उठाया.

ऐसे में PeepingMoon.com को यह जानकारी मिली है कि कलिना फॉरेंसिक लेबोरेटरी के विशेषज्ञ कथित तौर पर पुलिस से सुशांत की मौत के अन्य सिद्धांतों का पता लगाने का आग्रह कर रहे हैं. इसमें यह पता लगाया जाएगा कि क्या सुशांत के वजन का कोई व्यक्ति सुसाइड के स्थान से मिले कपड़े की मदद से सुसाइड कर सकता है या नहीं. अगर सुसाइड की पुष्टि पहले की कर दी गयी है, तो यह मामले में एक अनपेक्षित विकास है.

(यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड की खबर सुन टूट गए थे एमएस धोनी, डायरेक्टर नीरज पांडे ने किया खुलासा)

कलिना फॉरेंसिक लेबोरेटरी यह भी जांच कर रही है कि क्या एक्टर किसी विदेशी पदार्थ जैसे ड्रग्स या अल्कोहल के प्रभाव में तो नहीं थे, जब उन्होंने सुसाइड जैसा बड़ा कदम उठाया था. टॉक्सिकोलॉजी एक्सपर्ट्स की एक स्पेशल टीम एक्टर के विसरा और महत्वपूर्ण अंगों की जांच कर रही है. वे कथित तौर पर पुलिस को एक रिपोर्ट सबमिट करने में आठ से दस दिन का समय लेते हैं.

(Transcripted By: Nutan Singh)

Recommended

PeepingMoon Exclusive