फिल्ममेकर विपुल अमृतलाल शाह बतौर डायरेक्टर अपनी वापसी करने जा रहे हैं! उनकी आखिरी डायरेक्ट की गयी फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थीं, ऐसे में अब 'आंखें' डायरेक्टर ने अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है, जिसकी शूटिंग वह साल के अंत में शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं.
Peepingmoon.com को एक्सक्लूसिव रूप से मिली जानकारी के मुताबिक, विपुल शाह ने अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए एक सच्ची घटना से प्रेरित एक स्क्रिप्ट को लॉक कर दिया है और इस बारे में वह विद्युत जमवाल के साथ बातचीत कर रहे हैं. विद्युत जो विपुल के चार प्रोडक्शन वेंचर्स में पहले काम कर चुके हैं, के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने पहले ही फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दी है और जल्द ही साइन करेंगे. माना जा रहा है कि नरेशन के लिए मिलने पर वह शूटिंग टाइमलाइन तय कर सकते हैं.
(यह भी पढ़ें: Watch: पानी पर दौड़ते नजर आए विद्युत जामवाल, बिना रुके कर दिया चौंका देने वाला स्टंट)
सूत्रों का कहना है कि "विपुल शाह, जिन्होंने नमस्ते लंदन, आंखें और वक़्त जैसी हिट फिल्मों में अक्षय कुमार को डायरेक्ट किया है, ने विद्युत जामवाल में अपना नया पसंदीदा पाया है, जिसे उन्होंने निशिकांत कामत की फ़ोर्स (2011) में जॉन अब्राहम के अपोजिट विलन के रूप में लॉन्च किया था. एक्शन के साथ विद्युत के जुनून के फैन, विपुल हमेशा उन्हें डायरेक्ट करना चाहते थे लेकिन उनके साथ काम करने के लिए एक यूनिक प्रोजेक्ट चाहते थे. हालांकि, उन्होंने अतीत में कुछ आइडियाज शेयर किये थे, लेकिन उनमें से कोई भी एक फिल्म नहीं बन पाई. ऐसे में अब आखिरकार, उन्हें एक स्क्रिप्ट मिली है, जिसपर वह साथ काम कर रहे हैं."
विपुल शाह ने 2018 में दिवंगत गुजराती पत्रकार-लेखक हरकिशन मेहता द्वारा लिखे गए 21 उपन्यासों के अधिकार खरीदे थे और उनमें से चार के अडॉप्टेशन पर काम कर रहे थे- जो सभी सत्य घटनाओं पर आधारित है. विपुल और विद्युत की नई फिल्म के डिटेल्स अब तक सामने नहीं आये हैं लेकिन यह माना जाता है कि यह उन उपन्यासों में से एक पर आधारित हो सकती है.
फिलहाल की बात करें तो, विद्युत् जामवाल ओटीटी पर अपनी अगली रिलीज के लिए तैयार हैं. अफवाहें हैं कि फारुक कबीर द्वारा डायरेक्टेड उनकी अगली रोमांटिक, एक्शन-थ्रिलर, फिल्म 'खुदा हाफिज' को सीधे डिजिटल प्रीमियर के लिए डिज्नी + हॉटस्टार को बेच दी गई है. एक्टर इसके अलावा मुंबई अंडरवर्ल्ड के बैकड्रॉप बन रही महेश मांजरेकर की मैसी एक्शन फिल्म भी काम कर रहे हैं और साल के अंत तक इसके रिलीज होने की उम्मीद है.
(Transcripted By: Nutan Singh)