PeepingMoon.com को एक्सक्लूसिव मिली जानकारी के मुताबिक आपको 13 जून को बताया था कि डिज्नी + हॉटस्टार ने कई बड़ी फिल्मों के डायरेक्ट OTT राइट्स खरीद लिए हैं, जिसमे ए-लिस्ट बॉलीवुड स्टार्स नजर आएंगे. हमने आपको यह भी बताया था कि स्ट्रीमिंग दिग्गज आने वाले हफ्तों में कुछ समय के लिए फिल्मों की लाइनअप की औपचारिक घोषणा करेंगे. ऐसे में हमारे पास इससे जुड़ा एक और अपडेट आया है, जो निश्चित रूप से आपके उत्साह को बढ़ा देगा.
ऐसे में अब हमें जानकारी मिली है कि मच अवेटेड डिज्नी + हॉटस्टार की घोषणा सोमवार शाम को एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगी, जिसे होस्ट एक यंग सुपरस्टार करते हुए नजर आएंगे. तो आपको बता दें कि वह स्टार और कोई नहीं बल्कि वरुण धवन हैं, जिन्होंने खुश होते हुए इस लाइव इवेंट को करने के लिए हामी भर दी थी. इस घोषणा में अक्षय कुमार, अजय देवगन, आलिया भट्ट, अभिषेक बच्चन और संजय दत्त के अलावा स्टार और डिज्नी इंडिया के हेड उदय शंकर हिस्सा लेने की सम्भावना है.
(यह भी पढ़ें: मेकर्स ने जारी किया कुली नं 1 का नया पोस्टर, मास्क लगाए वरुण धवन आये नजर )
डिज़्नी + हॉटस्टार सोमवार को कुल 9 फिल्मों की घोषणा करने वाली है, जिसमे 4 मच अवेटेड ए-लिस्टर स्टार की फिल्में हैं- जैसे अक्षय की हॉरर-कॉमेडी लक्ष्मी बॉम्ब, अजय की पेट्रियोटिक-वॉर ड्रामा भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया, महेश भट्ट के डायरेक्शन में बनी 'सड़क 2, और अभिषेक बच्चन की असल कहानी पर आधारित बिग बुल का नाम शामिल है. वहीं, हॉटस्टार वर्ल्ड प्रीमियर के लिए बुक की गई अन्य फ़िल्में हैं- सुशांत सिंह राजपूत की दिल बेचारा, कृति सनोन की मिमी, सनी कौशल और राधिका मदन की शिद्दत, कुणाल खेमू की लुटकेस, और विद्युत जामवाल की खुदा हाफिज का नाम शामिल है.
यह घोषणा OTT की दुनिया के लिए एक गेम-चेंजर बनने की उम्मीद है, हालांकि लॉकडाउन में डिजिटल प्लेटफॉर्म को पहले से ही अच्छी तरह से एक्सपान्ड होने का मौका मिल रहा है. ऐसे में हॉटस्टार ने बाजी मारते हुए 9 फिल्में अपने नाम कर अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और ज़ी 5 को पीछे छोड़ दिया है.
(Transcripted By: Nutan Singh)