By  
on  

PeepingMoon Exclusive: 'दिल बेचारा' में सुशांत की को-स्टार संजना सांघी को पुलिस ने किया तलब, एक्टर पर लगे #MeToo के आरोपों पर पूछताछ का अनुमान ?

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' में एक्टर की को-स्टार संजना सांघी को बांद्रा पुलिस ने आज पूछताछ के लिए बुलाया है. पुलिस सुशांत की आत्महत्या की हर एंगल से जांच कर रही है. वहीं बता दें कि, सुशांत की लास्ट फिल्म 'दिल बेचारा' डिज्नी + हॉटस्टार पर 24 जुलाई को वेब रिलीज़ हो रही है.

सोर्सेज का कहना है कि पुलिस संजना से #MeToo के आरोपों पर पूछताछ कर सकती है. बता दें कि, उस फिल्म के दौरान ये खबरें उड़ी थी की संजना ने फिल्म की शूटिंग के दौरान सुशांत के खिलाफ ये आरोप लगाये थे. ऐसा माना जा रहा है कि इस आरोप के बाद से सुशांत काफी परेशान हो गए थे. तो ये भी सुशांत के डिप्रेशन में डूबने का एक प्रमुश कारण हो सकता हैं. हालांकि संजना ने बाद में खुद सामने आकर इन खबरों को नकारा था.
 

दरअसल साल 2018 में #MeToo आंदोलन ने जोर पकड़ा था. ये फिल्म पहले से ही विवादों में थी, क्योंकि इसके डेब्यूटेंट डायरेक्टर, कोरियोग्राफर मुकेश छाबड़ा पर भी सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया गया था और जिसके बाद उन्हें फिल्म से हटना पड़ा था.
 

फिर उस समय 'दिल बेचारा' को Kizie और Manny टाइटल के तहत फिल्माया जा रहा था...लेकिन मुकेश छाबड़ा के खिलाफ आरोपों को निराधार पाया गया और क्लीन चिट मिलने के बाद, फिर उन्होंने अपनी रुकी हुई रोमांटिक ड्रामा को पूरा करने के लिए कमर कस ली. फिर इसके बाद फिल्म में सुशांत की को-स्टार संजना ने एक्टर पर #MeToo के आरोप लगाए थे. 
 

मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक इन आरोपो से सुशांत काफी प्रभावित हो गए थे और उन्होंने संजना से संपर्क करने की पूरी कोशिश की थी की वो सामने आकर इन आरोपों के बारे में बोले लेकिन उस समय संजना गायब हो गई थी और सुशांत को अकेले ही इन सब आरोपो को झेलना पड़ा. वहीं उसी दौरान सुशांत ने ट्विटर पर बताया था कि, 'आखिरी बात यह है कि एक एजेंडा द्वारा बनाई गई कल्पना के बीच खुद का बचाव करना है.'

Recommended Read: सुशांत सिंह राजपूत का उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' के सेट पर किया गया हैप्पी डांस वीडियो हो रहा है वायरल, क्या आपने देखा


वहीं बाद में सुशांत की को-स्टार संजना सांघी ने शूटिंग के दौरान उनके साथ सुशांत द्वारा किसी भी प्रकार की बदतमीजी या दुर्व्यवहार करने की बातों को नकार दिया था. उन्होंने इसे साफ तौर से गलत बताया था. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि, 'मैं अमेरिका से वापस लौटी हूं. मैंने कई सारी तथ्यहीन कहानियां सुनी, जो कि फिल्म किजी और मैनी के सेट से आ रही है कि सेट पर मेरे साथ दुर्व्यवहार और बदतमीजी की गई है, जो कि गलत बात है. मैं यहां पर यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि मेरे साथ किसी भी प्रकार की कोई भी बदतमीजी नहीं हुई. मैं चाहती हूं कि इस विषय को अब यही समाप्त किया जाए.' 
 

अब पुलिस हर संभावित हर छोटे छोटे प्वाइंट पर भी जांच कर रही है, जो यह बताने का एक और कारण हो सकता है कि सुशांत ने आत्महत्या क्यों की, यह संभावना है कि संजना को लेकर 'दिल बेचारा' के सेट पर #MeToo विवाद आज सामने आ सकता है जब अभिनेत्री अपना बयान देती है. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive