By  
on  

सरोज जी का मुझपर बहुत प्रभाव रहा है, कोरियोग्राफी पर उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया है- रेमो डिसूजा 

मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का कार्डियक अरेस्ट की वजह से मुंबई के बांद्रा स्थित गुरु नानक अस्पताल में निधन हो गया. उनकी उम्र 71 साल थी. सरोज डायबटीज भी थी साथ बढ़ती उम्र की कुर भी कई बीमारियां थीं. उनके निधन की खबर ने इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया.

पॉपुलर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा जो सरोज के साथ करीबी रिश्ता साझा करते थे उन्हों पीपिंगमून. कॉम से बातचीत में बताया कि सरोज जी का जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिया कितना नुकसान दायक है. रेमो ने बताया, 'डांसफ्रेटर्निटी के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. मेँ उनके बहुत करीब था. आखिरी गाना जो उन्होंने कोरियोग्राफ किया था वह कलंक के लिए था. मैं भी उनके साथ उस समय सेट पर मौजूद था. हमने गाने में एक साथ काम किया था. 

कोरियोग्राफर सरोज खान का कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन, इंडस्ट्री को लगा एक और झटका  

 

रेमो ने कहा, 'मास्टर जी को इंडस्ट्री में सभी लोग पसंद करते थे. वह मेरे साथ पूरी डांस बिरादरी के लिए प्रेरणा थी. मुझपर उनका बहुत पड़ा प्रभाव था. उन्होंने आगे कहा, 'वह अपने काम को लेकर बहुत पेशनेट थी. उनकी सेहत ठीक नहीं अहति थी लेकिन जब भी वह सेट पर आती थी जीवित महसुस करती. उनका काम ही उनके लिए सबकुछ था. मैं जब भी उनसे पूछता की आपको ये आइडियास मिलते कहां से है तो वह मुझे सिखाती थी. कोरियोग्राफी को लेकर उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया है. 
रेमो सरोज की बेटी के साथ टच में थे. वह इंतजार कर रहे थे एक बार सरोज जी घर लौट आएं तो वह उनसे मिलने जाएंगे. तीन दिन पहले उनकी बेटी ने फ़ोन करके बताया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और कोरोना की वजह से किसी को अस्पताल जाने की इजाजत नहीं थी. ररेमो ने बताया, 'मैं उनसे अस्पताल में मिलना चाहता था लेकिन उनकी बेटी ने कहा कि उन्हें फ़ोन करेंगी जब अस्पताल से घर लौटेंगी. मैं इंतजार ही कर रहा था और आज यह खबर मिली.' 

Recommended

PeepingMoon Exclusive