By  
on  

मैंने सुशांत को न तो किसी फिल्म से हटाया और न ही उन्हें रिप्लेस किया- संजय लीला भंसाली 

सुशांत सिंह राजपूत मामले में कल मुंबई पुलिस संजय लीला भंसाली को पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन बुलाया. पुलिस ने ज्यादा समय तक भंसाली से पूछताछ नहीं की जैसे कि अब तक इस केस से जुड़े बाकी लोगों से सवाल जवाब किये गए हैं. बांद्रा पुलिस ने सिर्फ 3 घंटे तक फिल्म मेकर से पूछताछ की. इसके बाद सांताक्रुज पुलिस स्टेशन के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने भी 1 घंटे तक भंसाली से पूछताछ की. 

पीपिंगमून को मिली जानकारी के अनुसार भंसाली से कुल 35 सवाल पूछे गए. इन सवालों में प्राथमिक सवाल यह था कि सुशांत को गोलियों की 'गोलियों की रासलीला- रामलीला और 'बाजीराव मस्तानी' से क्यों हटाया गया. जिस वजह से वह डिप्रेशन की तरफ जाने लगे. जिसपर भंसाली ने जवाब दिया कि न तो उन्होंने किसी फिल्म से सुशांत को हटाया और न ही उन्हें रिप्लेस किया. भंसाली ने बताया वो पहली बार सुशांत से उनके टीवी शो 'सरस्वतीचंद्र' की कास्टिंग के दौरान मिले थे. हालांकि सुशांत रोल के लिए सेलेक्ट नहीं हुए थे लेकिन संजय अभिनेता की परफॉर्मेंस से बहुत खुश हुए थे. 

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की इंवेस्टिगेशन के मद्देनजर बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे संजय लीला भंसाली

फिल्ममेकर ने कबूल किया कि उन्होंने 2013 और 2015 में सुशांत को 'गोलियों की रासलीला रामलीला' और 'बाजीराव मस्तानी' का  ऑफर दिया था. हालांकि उस समय सुशांत यश राज फिल्म्स की फिल्म 'पानी' की तैयारी कर रहे थे और एक निर्देशक के रूप में वह सुशांत का अटेंशन और डेडिकेशन चाहते थे. व्यस्त शेड्यूल के कारण वह सुशांत ने फिल्म करने से इंकार कर दिया जिसके बाद भंसाली ने उन्हें कभी किसी फिल्म के लिए अप्रोच नहीं किया. 

संजय ने  पुलिस को यह भी बताया कि वह सुशांत को उसी तरह जानते थे जैसे वो बाकी एक्टर्स को जानते हैं. वह उनके इतने क्लोज नहीं था कि उन्हें उनके डिप्रेशन के बारे में पता हो. भंसाली ने यह भी बताया कि 2016 के बाद वह सुशांत से तीन बार अवॉर्ड शोज और फिल्म शोज पर मिले लेकिन कभी भविष्य काम करने के विषय पर चर्चा नहीं हुयी. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive