राइटर-डायरेक्टर साजिद-फरहाद की जोड़ी ने साल 2006 में राम गोपाल वर्मा की 'शिवा' के साथ बतौर राइटर बॉलीवुड में अपनी एंट्री की थी, और उस समय से सामजी भाइयों ने बैक-टू-बैक ब्लॉकबस्टर दिए हैं, खासकर रोहित शेट्टी की 'बोल बच्चन', 'गोलमाल' और 'सिंघम' फ्रेंचाइजी जैसी फिल्में. इतना ही नहीं साल 2014 में उन्होंने अक्षय कुमार की 'इट्स एंटरटेनमेंट' के साथ अपना डायरेक्शनल डेब्यू भी किया था और दो साल बाद हाउसफुल के तीसरे इन्सटॉलमेंट के साथ इसे आगे फॉलो किया. हालांकि, एक सफल जोड़ी के रूप में हिट होने के बाद साल 2017 में दोनों साजिद सामजी और फरहाद सामजी ने अलग-अलग काम करने के लिए अलग होने का फैसला लिया. उन्होंने कथित तौर पर "एक दूसरे को क्रिएटिव स्पेस देने के लिए और पर्सनल रिलेशनशिप बनाए रखने के लिए" यह फैसला लिया था.
उनके अलग होने के तीन साल बाद, फरहाद ने हाउसफुल 4 को पूरी तरह से डायरेक्ट किया, जबकि साजिद एक डायरेक्टर के रूप में अपने नए प्रोजेक्ट से साथ अभी तक सामने नहीं आये हैं. हालांकि, COVID 19 के बाद दोनों भाई बहुत से प्रोजेक्ट पर बतौर राइटर और डायरेक्टर काम करते नजर आने वाले हैं. ऐसे में PeepingMoon.com को जानकारी मिली है कि साजिद ने पहले ही अपने अगले तीन डायरेक्टोरियल को फाइनल कर लिया है, जबकि फरहाद भी उसी तरह की कई फिल्मों पर काम कर रहे हैं.
(यह भी पढ़ें: PeepingMoon Exclusive: वीजा इंटरव्यूज हुए खत्म, अक्षय कुमार और टीम ‘Bell Bottom’ जल्द ही यूके के लिए होगी रवाना)
साजिद जाहिर तौर पर सोनी पिक्चर्स के बैनर तले एक फन केपर को अकेले डायरेक्ट करने वाले हैं. उन्होंने पहले ही स्क्रिप्टिंग पूरी कर ली है और कहा जा रहा है कि एक्टर्स भी अपने बाकी प्रोजेक्ट्स को पूरे कर शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं. उनके द्वारा साल के अंत में जब सभी चीजे सामान्य हो जाएंगी तब शूटिंग शुरू करने की उम्मीद की जा रही है. इस फिल्म को पूरा करने के तुरंत बाद, साजिद वायकॉम 18 मूवीज की रोमांटिक कॉमेडी को करने के लिए शिफ्ट हो जाएंगे. वह डेविड धवन की तापनू पन्नू स्टारर फिल्म 'चश्मे बद्दूर' के सीक्वल को डायरेक्ट करने वाले हैं, जो कि खुद साई परांजपे फिल्म की रीमेक थी. इन दो प्रोजेक्ट्स के अलावा, ज़ी स्टूडियो द्वारा साजिद को एक रोमांटिक-कॉम के लिए भी साइन किया गया है, जिसके डिटेल्स फिलहाल मौजूद नहीं हैं.
इस बीच, फरहाद के पास साजिद की तुलना में बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. उन्हें प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला द्वारा अपने बैक-टू-बैक डायरेक्टोरियल करने के लिए साइन किया गया है. उनका पहला प्रोजेक्ट अक्षय कुमार और कृति सेनन के साथ मसाला एंटरटेनर 'बच्चन पांडे' है, जिसके बाद वह सलमान खान और पूजा हेगड़े के साथ 'कभी ईद कभी दीवाली जैसी फैमिली ड्रामा करने वाले हैं. फरहाद मई में अक्षय की फिल्म शुरू करने और अक्टूबर में सलमान की फिल्म के लिए शूट करने वाले थे, लेकिन कोरोना की वजह से सभी प्रोजेक्ट्स रुके हुए हैं. ऐसे में फिल्ममेकर अब 'बच्चन पांडे' को नवंबर-दिसंबर के आसपास रोल करने की तैयारी कर रहे हैं, जबकि 'कभी ईद कभी दीवाली' की शूटिंग 2021 की गर्मियों में शुरू होने की उम्मीद है.
फरहाद के बारे में 'गोलमाल 5' की स्क्रिप्ट को भी डेवेलोप करने के बारे में कहा जा रहा है, जिसमे वह फिल्म के सभी प्रमुख कलाकारों को साथ लेकर आने की प्लानिंग बना रहे हैं. वहीं, राइटर के रूप में भी उनके कई प्रोजेक्ट्स हैं. उन्होंने अक्षय कुमार की हॉरर-कॉमेडी 'लक्ष्मी बॉम्ब', वरुण धवन की 'कुली नंबर 1' और कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' के लिए स्क्रिप्ट्स लिखी हैं.
Transcripted By: Nutan Singh