रोहित शेट्टी और उनकी टीम ने हाल ही में खतरों के खिलाड़ी सीजन-10 के ग्रांड फिनाले का शूट मुंबई में किया. शो के शुरुआती एपिसोड्स बुल्गारिया में शूट हुए और बाकी का हिस्सा बैंकॉक में फिल्माने की तैयारी थी लेकिन ऐन वक्त पर कोरोना वायरस और लॉकडाउन ने सबकुछ रोक दिया. महाराष्ट्र सरकार की गाइडलाइंस के बाद इस हिस्से को मुंबई में फिल्माने का फैसला मेकर्स को लेना पड़ा. खतरों के खिलाड़ी-10 को टीवी पर शानदार रेटिंग्स मिली और सभी एपिसोड्स ने कमाल का प्रदर्शन किया लेकिन बावजूद इसके मेकर्स अब शो को जल्द खत्म करनी तैयारी में हैं जिसकी सबसे बड़ी वजह रोहित शेट्टी हैं.
पीपिंगमून को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि अचानक हुए लॉकडाउन ने शो का पूरा शेड्यूल गड़बड़ा दिया. शो के सबसे बड़े हाइलाइट रोहित शेट्टी के पास समय नहीं है कि वो ज्यादा हिस्सा शूट कर पाएं क्योंकि उन्हें अपनी फिल्मों का बहुत सा काम खत्म करना है. वहीं अब सारे कंटेस्टेंट को एक साथ ला पाना भी मुश्किल हो रहा है क्योंकि उनके भी बाकी कमिटमेंट हैं. इसलिए शो को जल्द खत्म करते हुए 25 और 26 जुलाई को इसका ग्रांड फिनाले प्रसारित किया जाएगा.
लेकिन दर्शकों को निराश होने की जरूरत नहीं क्योंकि पीपिंगमून को जानकारी मिली है कि शो के प्रोड्यूसर्स ने एक मिनी सीरीज प्लान कर ली है. इस सीरीज का नाम खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया होगा जिसमें रोहित शेट्टी की जगह किसी और सितारे से होस्टिंग कराई जाएगी. फिलहाल किसी का नाम तो तय नहीं है लेकिन हमारी अंदरूनी जानकारी के मुताबिक मेकर्स वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा के साथ फराह खान से बातचीत कर रहे हैं. जहां वरुण और सोनाक्षी दोनों ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है तो वहीं फराह खान ने दिलचस्पी दिखाई है.
भले ही होस्ट फाइनल न हो पाया हो लेकिन कंटेस्टेंट तय हो चुके हैं. करण पटेल, जय भानुषाली, एली गोनी, करण वाही, जैस्मिन भसीन, निया शर्मा, रित्विक धंजानी और हर्ष लिम्बाचिया शो का हिस्सा होंगे. पूरा शो मुंबई में शूट होगा जिसमें 5 जोन बनाए गए हैं. कंटेस्टेंट को गोलमाल जोन, तहखाना, दर्द का दरवाजा, पुरानी हवेली और विलेन का अड्डा इन 5 जोन्स में स्टंट परफॉर्म करने होंगे.
(Transcript By: Varsha Dixt)