अटकलों से उलट, सुभाष कपूर अभी फिलहाल आमिर खान की 'मोगुल' को डायरेक्ट नहीं करेंगे. जी हां Peepingmoon.com को जानकारी मिली है कि फिल्ममेकर अभी फिलहाल ऋचा चड्ढा स्टारर 'मैडम चीफ मिनिस्टर' के पोस्ट-प्रोडक्शन के काम में व्यस्त है और एक बार जब ये काम पूरा हो जाएगा तो तब सुभाष कपूर अपने नए प्रोजेक्ट के लिए कमर कसेंगे. टी-सीरीज़ के बहुत ही महत्वाकांक्षी बायोपिक जो की संगीत बैरन गुलशन कुमार के जीवन पर आधारित होगी, जिसकी अनाउंसमेंट कुछ साल पहले की गई थी, पर अभी तक इस प्रोजेक्ट की स्क्रिप्टिंग पर ही काम चल रहा हैं और अभी इस प्रोजेक्ट को फ्लोर पर जाने में काफी टाइम लगेगा...और इससे पहले सुभाष एक सीरीज को डायरेक्ट करने जा रहे हैं.
हमें पता चला है कि सुभाष कपूर 'मोगुल' के बजाय एक वेब-सीरीज़ को करने जा रहे हैं. प्रोजेक्ट के करीबी सूत्रों से पता चला है कि वह एक पॉलीटिकल ड्रामा सीरीज के साथ डिजिटल स्पेस में कदम रखने जा रहे हैं. जिसका प्रीमियर हाल ही में अपडेट किए गए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म SonyLIV पर होगा. नरेन कुमार जो सुभाष कपूर की पिछली फिल्में जैसे Guddu Rangeela और Jolly LLB सीरीज के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर थे वो ही सोनी के इस अनटाइटल सीरीज के को-प्रोड्यूसर है. नरेन कुमार ने कहा कि , 'ये प्रोजेक्ट पॉलिटिकल बैकड्रॉप पर बन रहा है जिसमें सामाजिक व्यंग्य है. ये सीरीज इस समय प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है. अक्टूबर तक फ्लोर पर जाने की उम्मीद है.'
SonyLIV की इस सीरीज को पूरा करने के बाद ही सुभाष कपूर गुलशन कुमार की बायोपिक पर फोकस करेंगे. वहीं मोगुल को लेकर माना जाता है कि फिल्ममेकर ने लगभग स्क्रिप्ट पूरी कर ली है और जनवरी में आमिर से फिल्म के फाइनल ड्राफ्ट के लिए मिल सकते हैं. वैसे आमिर खान ने अपनी तारीखें अभी तक नहीं दी हैं, इसलिए यह साफ नहीं है कि ये फिल्म कब फ्लोर पर जाएगी, लेकिन प्रोड्यूसर्स फिल्म के अगले साल के मिड में फ्लोर पर जाने की उम्मीद कर रहे हैं. आमिर जाहिरा तौर पर नीरज पांडे की Vikram Vedha के रीमेक के लिए बातचीत कर रहे हैं और उम्मीद है कि टी-सीरीज के फाउंडर के रोल से पहले आमिर Vikram Vedha के लिए शूट करेंगे.
इसी बीच, सुभाष कपूर अपनी फिल्म 'जॉली एलएलबी' की थर्ड इंस्टॉलमेंट पर भी काम शुरू करेंगे. अफवाहें ये है कि फिल्ममेकर अक्षय कुमार और अरशद वारसी को 'जॉली एलएलबी 3' साथ लाना चाहते है. इस बार इस कोर्ट रूम ड्रामें में अक्षय और अरशद एक दूसरे के खिलाफ लड़ते दिखेंगे, वैसे अभी इसको लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
(Transcripted By: Varsha Dixt)