By  
on  

Exclusive: अक्षय कुमार ने तोड़ा कोविड-19 का टैबू, 9 दिनों में की 6 ऐड्स की शूटिंग

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार फिलहाल रोल पर हैं. उन्होंने घर से काम करने के चार महीने के बाद, बहादुरी से कदम बाहर निकालते हुए शूटिंग शुरू कर दी है. PeepingMoon.com ने शुक्रवार को सबसे पहले रिपोर्ट किया था कि एक्टर ने महामारी से जुड़ी सभी बाधाओं को तोड़ते हुए पेप्सिको इंडिया के स्नैक कुर्कुरे के लिए महबूब स्टूडियो शूट किया है. 

ऐसे में अब PeepingMoon.com ने एक्सक्लूसिव तौर से जाना है कि अक्षय सिर्फ कुरकुरे ही नहीं टीवी कमर्शियल (TVC) के लिए भी शूटिंग कर रहे थे. एक्टर महबूब स्टूडियो में एक ही स्टेज पर नौ दिनों में अविश्वसनीय छह टीवीसी की शूटिंग कर रहे हैं. वह सभी लोकप्रिय हाई-एंड कंस्यूमर प्रोडक्ट्स हैं, जिन्हे अक्षय पहले भी अपना समर्थन दे चुके हैं, जिनमे अब कुछ नए भी शामिल हैं. इसी बीच जब कल PeepingMoon.com रिपोर्टर ने महबूब स्टूडियो में चुपके से देखा, तो अक्षय निरमा वाशिंग पाउडर की शूटिंग कर रहे थे.

(यह भी पढ़ें: PeepingMoon Exclusive: वीजा इंटरव्यूज हुए खत्म, अक्षय कुमार और टीम ‘Bell Bottom’ जल्द ही यूके के लिए होगी रवाना)

बॉलीवुड सुपरस्टार, जो covid 19 के बीच सावधानी बरतने और सुरक्षा रखने के बाद कार्य गतिविधियों को फिर से शुरू करने कि सरकार द्वारा की जाने वाली अप्पी के मजबूत समर्थक हैं, वह अपनी वैनिटी वैन में टीवीसी शीट की तैयारी कर रहे थे. इस तरह से महबूब स्टूडियो का स्टेज वन जो हमेशा खाली रहता था, वह अक्षय के आने से एकदम से एक्टिव दिख रहा था, जैसे कि किसी फिल्म की शूटिंग चल रही हो. इतना ही नहीं सेट ओर मौजूद एक स्टैडी सेट पर सभी को सलाह देते नजर आ रही थी कि शूटिंग के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत है.


निरमा वाशिंग पाउडर टीवीसी के पीछे के प्रोड्यूसर और कंपनी के कलेक्टिव आर्ट के सौरव काबरा ने PeepingMoon.com को बताया कि "यह एक बड़ी बात थी कि अक्षय ऐसा कर रहे थे, क्योंकि एक्टर दिहाड़ी मजदूरों के लिए आए का रास्ता खोल रहे हैं, जो लॉकडाउन के कारण फिल्म, टीवी शो और टीवीसी के सभी शूट्स रोक देने से बंद बेरोजगार हो गए थे."

कमर्शियल पर यूनिट हेड ने अक्षय सर को काम पर वापस लाने के लिए उन्हें रोजी रोटी देने के लिए हाथ जोड़कर आभार व्यक्त किया. यह सभी यूपी, बिहार और एमपी के मजदूर थे, जो फिल्म स्टूडियो में वापस आकर खुश थे. इस दौरान सभी के लिए ताज लैंड एंड से खाना सील कंटेनर में दिया गया.

इतना ही नहीं सेट पर फेस मार्क्स पीपीई किट और हैंड सैनिटाइजर भी मौजूद थे. ऐसे में जब वहां के सिक्योरिटी गार्ड से पूछा गया कि क्या वह शूटिंग शुरू होने से खुश है, तब मास्क पहने शख्स ने सर हिलाते हुए अपनी ख़ुशी जाहिर की.

महबूब स्टूडियो में कौवे भी डस्टबिन के पास खुश नजर आए.

Recommended

PeepingMoon Exclusive