By  
on  

PeepingMoon Exclusive: प्रकाश झा की बॉबी देओल स्टारर 'आश्रम' सीरीज अगस्त में प्रीमियर होगी 

दुनिया भर के अलग- अलग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों का दौरा करने के बाद प्रकाश झा की 'परीक्षा' समीक्षकों द्वारा भी सराही गयी. फाइनल टेस्ट ग्लोबल प्रीमियर के लिए पूरी तरह तैयार है.   आदिल हुसैन, प्रियंका बोस और संजय सूरी की फिल्म जो बिहार के एक साधारण रिक्शा चालक की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, अपने बेटे को अच्छी शिक्षा देना चाहता है. फिल्म 6 अगस्त को सीधे Zee5 पर प्रीमियर होगी. हालांकि लगता है कि अगले महीने प्रकाश झा की फिल्म सिर्फ 'परीक्षा' का प्रीमियर नहीं होगा. 

पीपिंगमून. कॉम को मिली जानकारी के अनुसार बॉबी देओल स्टारर प्रकाश झा की सीरीज 'आश्रम' भी अगस्त में रिलीज होगी. सूत्रों का कहना है कि MX Player अगस्त के तीसरे सप्ताह में 10 एपिसोड की सीरीज रिलीज करने की प्लानिंग कर रहा है. प्रीमियर की सही तारीख आनेवाले कुछ दिनों में तय कर दी जाएगी. स्ट्रीमिंग साइट डिजिटल डेब्यू फिल्मकार प्रकाश की इस सीरीज के लिए बड़े पैमाने पर प्रमोशन करने की योजना बना रहा है. 

ऐसी जानकारी है कि आश्रम सीरीज के दुसरे सीजन की तैयारी शुरू हो गयी है. प्रकाश ने फिल्म की कहानी पर काम करना शुरू कर दिया है. बॉबी देओल, चंदन रॉय सान्याल, अनुप्रिया गोयनका, दर्शन कुमार और सचिन श्रॉफ ने पिछले साल इसकी शूटिंग शुरू की थी. उत्तर प्रदश की राजधानी लखनऊ और अयोध्या में इसके कई हिस्सों की शूटिंग हुयी थी. पहले यह मई में रिलीज होनेवाली थी लेकिन कोरोना की वजह से इसे आगे बढ़ा दिया गया.  

बॉबी देओल स्टारर इस सीरीज की कहानी  डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम के जीवन पर आधारित होगी. सीरीज के जरिए प्रकाश झा तथाकथित बाबाओं की परदे के पीछे की कहानियों को उजागर करने का इरादा रखते हैं. शो के निर्माण से जुड़े लोगों के मुताबिक ये सीरीज एक राजनीतिक व्यंग्य है और इसके लिए काफी कुछ तथ्य जेल में वक्त बिता रहे डेरा सच्चा सौदा के संचालक राम रहीम की निजी जिंदगी से लिए गए हैं. सीरीज के जरिए प्रकाश झा इस बाबा कल्चर को दुनिया के सामने लाना चाहते हैं. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive