कुणाल खेमू, राम कपूर, आशा नेगी स्टारर जी5 पर अपकमिंग वेब सीरीज 'अभय 2' में एक्ट्रेस बेहद ही दमदार किरदार में नजर आ रहीं है. जी5 की इस वेब सीरीज के ट्रेलर को भी फैंस का काफी अच्छा रिस्पांस मिला है. सीरीज का ट्रेलर काफी संस्पेंस से भरा हुआ है और काफी इंट्रेस्टिंग था. इस क्राइम-ड्रामा सीरीज़ का प्रीमियर 14 अगस्त को Zee 5 पर होगा. वहीं सीरीज में अपने किरदार साथ ही कुणाल खेमू और राम कपूर के साथ काम करने के अनुभव को लेकर बात की.
आशा, जिन्होंने स्टार प्लस के शो 'बड़े अच्छे लगते है' और 'पवित्र रिश्ता' जैसे टीवी शोज में काम किया है. वो अब OTT पर अपनी छाप छोड़ रहीं हैं. तो क्या इसको 'आशा नेगी 2.0' कहा जा सकता है. इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि' हां आप कह सकते हैं क्योंकि मैंने टेलीविजन पर एक लंबी जर्नी तय की है और काफी टाइस से में टीवी की दुनिया से दूर हूं. उसके बाद अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी काफी काम किया और यह अनुभव काफी अलग है बेहतर है, तो आप कह सकते है कि ये आशा 2.0 है.'
Recommended Read: Peepingmoon Exclusive: आशा नेगी ने ऋत्विक धनजानी से ब्रेकअप पर बयां किया दर्द, कहा- 'मेन्टल हेल्थ पर पड़ता है बुरा असर'
वहीं आशा ने 'अभय टू' वेब सीरीज में कुणाल खेमू के साथ काम करने का अनुभव को लेकर कहा कि, 'कुणाल बहुत ही स्वीट है बहुत सपोर्टिव है, बहुत हेल्पफुल भी हैं. साथ ही वह बहुत टैलेंटेड एक्टर है. एक एक्टर की पहचान उसकी एक्टिंग से ही होती है. लेकिन जब हम शूटिंग के दौरान साथ में काम करते हैं तो हमें कई चीजें जानने को मिलती हैं. मैं इस सीरीज में नई कैरेक्टर हूं लेकिन कुणाल इससे पहले भी इस वेब सीरीज के सीजन वन में काम कर चुके हैं, तो उन्हें सीरीज में काम करने का आईडिया ज्यादा था. उन्हे कैरेक्टर के हिसाब से काम करने का तरीका बेहतर मालूम था. उन्होंने कई मौकों पर मेरी मदद की. कई सीन्स को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए बहुत हेल्प की. उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया.'
आशा इस सीरीज में राम कपूर के साथ दूसरी बार काम कर रही है. इससे पहले आशा ने टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' में राम कपूर के साथ काम किया था. वहीं अब राम के साथ दोबारा स्क्रीन स्पेस शेयर करने पर आशा कहती हैं कि, ' जब मैंने उनके साथ यह टीवी शो किया था तब मैं बहुत न्यू थी. मैं कई बार अपनी लाइंस बोलते हुए अटक जाती थी. उस समय राम सर और साक्षी मैम ने बहुत ही अच्छे से मुझे सब समझ आया. उसके बाद मुझे इन दोनों के साथ काम करने का मौका नहीं मिला लेकिन हां सच में मैं मरे जा रही थी राम सर से मिलने के लिए उनके साथ काम करने के लिए और मुझे यह मौका अब मिला. वह मुझे बहुत एडमायर करते है. उनके साथ काम करने का अनुभव हमेशा अच्छा ही रहा है. बहुत लंबे समय बाद उनके साथ काम करने का मौका मिला.'
वहीं आशा अच्छा आपको लगता है कि अभी करंट टाइम के हिसाब से 'अभय टू' एकदम परफेक्ट सीरीज है, 'मुझे ऐसा लगता है कि अभी की ऑडियंस को थ्रिलर, एक्शन और स्टंट्स देखना ज्यादा पसंद कर रही है. और मैंने भी पहली बार कोई क्राईम शो किया है तो मैं भी अपने शो को लेकर बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हूं. करंट टाइम तो नहीं कह सकते लेकिन हां ऑडियंस को हमेशा ही इस तरह के शो एक्साइटेड करते है. लोग इस तरह की सीरीज देखना पसंद करते हैं. जैसा कि इस सीरीज के फर्स्ट सीजन को भी ऑडियंस ने बहुत प्यार दिया था बहुत पसंद किया था. तो उम्मीद है कि ऑडियंस सीजन 2 को भी उतना ही प्यार देगी.'
वहीं आशा जल्द ही अपना फिल्मी डेब्यू भी कर रहीं हैं. एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म की 'लूडो' है जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर एक्ट्रेस बहुत एक्साइटेड होते हुए बोलती हैं कि,'मैं अपने आप को इस फिल्म के जरिए बिग स्क्रीन पर देखना चाहती थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. पर ठीक है स्थिति अभी ऐसी है.' आपने अपने करियर में बहुत ही जल्दी अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव जैसे बिग स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिला. तो इन बिग स्टार्स के साथ आपको काम करने में कैसा महसूस हुआ. क्या कहेंगी इस पर आप, ' मुझे अभिषेक बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला और अनुराग बसु के साथ भी. शुरू में तो मैं बहुत नर्वस हो गई थी.' वहीं ये पूछने पर की अभिषेक बच्चन ने शूटिंग के दौरान इस सीन में आपकी किसी तरह की मदद किया उन्होंने एक्टिंग को लेकर आपको कोई टिप्स दिए. सेट पर अभिषेक बच्चन के साथ आपका अनुभव कैसा रहा. इस पर आशा ने कहा कि,' सीरियसली आई एम वेरी सॉरी यह अभी मैं फिल्म के बारे में कुछ भी बात नहीं कर सकती लेकिन जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आते ही हम इस बारे में बहुत सारी बात करेंगे. जैसे ही फिल्म रिलीज होने के करीब आएगी हम फिल्म के बारे में बहुत सारी बातें करेंगे.'