By  
on  

PeepingMoon Exclusive: सिद्धार्थ पी मल्होत्रा द्वारा डायरेक्ट की जाने वाली YRF की अगली थ्रिलर फिल्म में काम करेंगे रितिक रोशन?

यशराज फिल्म्स की 50 वीं वर्षगांठ की स्पेशल अनाउंसमेंट दिन ब दिन बड़ी होती जा रही है. दीपिका पादुकोण के साथ सिद्धार्थ आनंद की एक्शन फ्लिक 'पठान' के साथ शाहरुख खान बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. सलमान खान और कैटरीना कैफ 'टाइगर 3' में आखिरी बार अपने मोस्ट अवेटेड एक्शन से भरपूर किरदारों को निभाने वाले हैं, जिसे अब मनीष शर्मा डायरेक्ट करेंगे. वहीं, अजय देवगन ने आदित्य चोपड़ा के साथ शिव रावल के डायरेक्शन में बनने जा रही पहली फिल्म के लिए अपने पुराने मतभेदों को भुलाकर हामी भर दी है. साथ ही विजय कृष्ण आचार्य की अगली एक्शन-कॉमेडी में विक्की कौशल नजर आने वाले हैं. ऐसे में अब, #YRF50 के पिटारे में आपके उम्मीद से ज्यादा चीजें छुपी हुई हैं, जी हां, हमने सुना है कि एक और सुपरस्टार इस मोस्ट अवेटेड अनाउंसमेंट इवेंट का हिस्सा हैं. 

Peepingmoon.com को मिली जानकारी के मुताबिक, रितिक रोशन YRF की अगली थ्रिलर फिल्म में काम करने वाले हैं, जिसे सिद्धार्थ पी मल्होत्रा डायरेक्ट करेंगे. माना जा रहा है कि रितिक ने फिल्म के लिए हामी भर दी है और कुछ ही हफ्तों में उसे साइन भी करेंगे. मल्होत्रा की यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित बताई जाती है और इसमें रितिक एक तांत्रिक (Godman) के चेहरे को बेनकाब करेंगे. विपुल मेहता और स्नेहा देसाई ने मल्होत्रा ​​के लिए यह फिल्म लिखी है, जिन्होंने पहले YRF के लिए रानी मुखर्जी स्टारर 'हिचकी' का डायरेक्शन किया था. फिलहाल मेकर्स फिल्म के लिए लोकेशन फाइनल कर रहे हैं और शूटिंग के समय को रितिक द्वारा प्रोजेक्ट साइन करने के बाद लॉक करेंगे.

(यह भी पढ़ें: PeepingMoon Exclusive: यशराज फिल्म्स की 50वीं सालगिरह पर एक्शन फिल्म 'पठान' के साथ वापसी करेंगे शाहरुख खान)

अभी तक अनटाइटल्ड इस फिल्म को 1862 के महाराज लिबेल केस पर आधारित कहा जा रहा है, जो तब सामने आया था, जब धार्मिक नेता, जदुनाथजी बृजरतनजी महाराज, ने एक सुधारक और पत्रकार करसदास मूलजी के खिलाफ उनके गुजराती वीकली न्यूज़पेपर में लिखे गए आर्टिकल के लिए उनपर लिबेल का मामला दर्ज कराया था. उस आर्टिकल में, उन्होंने पुष्टिमार्ग या वल्लभाचार्य सम्प्रदाय नामक हिंदू संप्रदाय के मूल्यों पर सवाल उठाया था. हालांकि, लेख को अपमानजनक बताया गया था. खास तौर पर यह आरोप लगाया गया था कि जादुनाथजी की महिला अनुयायियों के साथ यौन संबंध थे और पुरुषों को धर्मगुरुओं के साथ सेक्स के लिए अपनी पत्नी की पेशकश कर अपनी भक्ति दिखाने की बात कही जाती थी. इस आर्टिकल से समुदाय में एक बड़ी हलचल पैदा हुई थी.

माना जा रहा है कि रितिक समाज सुधारक और अखबार के संपादक की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि बाकी किरदारों की कास्टिंग अभी भी की जा रही है. उनके इस फिल्म की शूटिंग इस साल नवंबर के आसपास शुरू होने की उम्मीद है. रितिक 'कृष 4' की शूटिंग शुरू करने से पहले अच्छे कंटेंट वाली कहानी की तलाश में थे और उन्होंने मल्होत्रा की स्क्रिप्ट के साथ वह चीज मिल गयी है. 27 सितंबर को यश चोपड़ा के जन्मदिन पर घोषित की जाने वाली योजना YRF की 50 वीं वर्षगांठ स्पेशल प्रोजेक्ट्स का एक हिस्सा होगी!

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive