वरुण धवन की फ्यूचर फिल्मों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है. दरअसल, मई में वरुण श्रीराम राघवन की अरुण खेतरपाल पर आधारित बायोपिक की शूटिंग करनेवाले थे लेकिन समय की वजह से फिल्म की शूटिंग टल गयी क्यूंकि इसे बड़े पैमाने पर वॉर सीक्वेंस को शूट करना था.
चूंकि बड़े बजट की एक्शन फिल्मों की शूटिंग करना अभी मुश्किल है इसलिए वरुण ऐसे फिल्मों के साथ जुड़ना चाहते हैं जिनकी शूटिंग करना आसान है. हाल ही में वरुण ने 'गुड न्यूज़' निर्देशक राज मेहता की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म साइन की, जिसमें कियारा आडवाणी अभिनेता के साथ नजर आएंगी. फिल्म में वरुण और कियारा के साथ अनिल कपूर और नीतू कपूर भी हैं , जो वरुण के माता- पिता का किरदार निभाएंगे. फिलहाल फिल्म का प्री प्रोडक्शन का काम चल रहा है और नवंबर तक शूटिंग शुरू होगी. पीपिंगमून को मिली जानकारी के अनुसार वरुण ने एक और फिल्म साइन की है.
क्या कियारा आडवाणी स्टारर राज मेहता की रोमांटिक ड्रामा फिल्म में अनिल कपूर और नीतू कपूर निभाएंगे वरुण धवन के माता- पिता का किरदार ?
पीपिंगमून. कॉम के सोर्सेज के अनुसार वरुण ने 'स्त्री' डायरेक्टर अमर कौशिक की अगली फिल्म साइन की है, जिसे दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म प्रोड्यूस करेगी. यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है और 'भेड़िया' टाइटल दिया गया है. वरुण और अमर कौशिक पिछले छह महीने से बातचीत कर रहे हैं और दो प्रोजेक्ट के कोलैबरेशन के लिए चर्चा हो रही थी और आखिर में हॉरर कॉमेडी को लॉक किया गया. इसके लेखक निरेन भट्ट है जिन्होंने पिछले साल कौशिक की फिल्म 'बाला' का लेखन किया था.
लॉक डाउन के दौरान वरुण को कई फिल्मों के ऑफर्स आए लेकिन ज्यादातर फिल्मों को उन्होंने रिजेक्ट किया. वरुण ने केसरी निर्देशक अनुराग सिंह की भी फिल्म साइन की थी लेकिन बाद में उन्होंने अपना मन बदल दिया. खबर यह भी हैं कि वरुण शाहरुख़ खान की प्रोडक्शन हाउस के साथ भी बातचीत कर रहे थे लेकिन उन्होंने उसे भी करने सें इंकार कर दिया.
अपनी पिछली कुछ फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर असफलता के बाद, वरुण धवन कुछ समय के लिए केवल कमर्शियल फिल्मों पर फोकस करना चाहते हैं. इसलिए वे उन सभी प्रोजेक्ट्स को करने से इंकार कर रहे हैं जो आक्रामक और जोखिम भरे लगते हैं. अभिनेता ने केवल दो फिल्में साइन की हैं, पहली राज मेहता की अगली रोम-कॉम और दूसरी अमर कौशिक की हॉरर-कॉमेडी जो अगले साल की शुरुआत में सेट हो जाएगी. इन दोनों फिल्मों की शूटिंग के बाद वरुण श्रीराम राघवन की अरुण खेत्रपाल की बायोपिक फिल्म की ओर फोकस करेंगे.