अपने सुपरस्टार पडोसी अक्षय कुमार की तरह रितिक रोशन भी अब डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं. रितिक ने जॉन ले कर्रे की नॉवेल 'द नाइट मैनेजर' पर आधारित उसी नाम से बीबीसी की 2016 की टेलीविजन सीरीज के हिंदी अडॉप्टेशन के लिए हामी भर दी है. डिज़्नी + हॉटस्टार इंडियन वर्जन को अडॉप्ट कर रहा है और रितिक इसमें मैं लीड निभायेंगे. ओरिजिनल सीरीज में टॉम हिडलेस्टन नजर आये थें.
पीपिंगमून को मिली जानकारी के अनुसार ओटीटी पर डिजिटल की शुरुआत के लिए रितिक को 75-80 करोड़ रुपये की मोटी कीमत मिली है. सोर्सेज के अनुसार, 'रितिक एक कमाल के सुपरस्टार हैं और बॉक्स ऑफिस पर उनका ट्रैक रिकॉर्ड भी अच्छा है, साथ ही दुनिया भर में उनकी फैन फॉलोइंग भी अच्छी है. उनका वेब डेब्यू भारत और विदेशों में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की सदस्यता को कई गुना बढ़ा देगा. शो को बड़े पैमाने पर शूट करने की जरुरत है और आमतौर पर रितिक फिल्म सेट पर जितना समय गुजारते हैं उससे ज्यादा उन्हें इसमें समय देना होगा.
रितिक की पहुंच और एक समय में एक प्रोजेक्ट करने के उनके कमिटमेंट को देखते हुए डिज्नी+ हॉटस्टार उन्हें ऑन बोर्ड लाने के लिए ऐसी फीस पर राजी हुआ जो पहले कभी किसी एक्टर को नहीं मिली.
SWA अवॉर्ड 2020: पहले स्क्रीन राइटर एसोसिएशन अवॉर्ड को मिला रितिक रोशन का सपोर्ट, कहा - 'मुझे इसका इंतजार है'
जाहिर तौर पर डिजिटल की दुनिया में कदम रखने के लिए रितिक गंभीरता से सोच रहे हैं. जब डिज़्नी + हॉटस्टार ने उन्हें द नाइट मैनेजर के लिए कॉन्टैक्ट किया, जो रितिक का पसंदीदा शो भी है तो वो उसे मना नहीं कर पाए. जो अमाउंट सीरीज के लिए रितिक चार्ज कर रहे हैं उतना ही है जितना Amazon Prime की सीरीज 'द एंड' के लिए अक्षय कुमार को मिल रहा है.
हालांकि, यह सैफ अली खान को उनके शोज के लिए मिल रही फीस से 10 गुना और अभिषेक को उनके शो के लिए मिल रहे 14 गुना से ज्यादा है. बताया जाता है कि रितिक मान गए हैं और फाइनल स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे हैं. 'वॉर' फेम श्रीधर राघवन स्क्रिप्ट लिख रहे हैं जबकि निर्देशक की तलाश अभी जारी है.
रितिक एक लक्जरी होटल नाइट मैनेजर और पूर्व ब्रिटिश सैनिक की भूमिका को निभाएंगे, जो एक क्रूर हथियार डीलर के आंतरिक सर्कल में घुसपैठ करने के लिए एक सरकारी एजेंट बनता है.