By  
on  

PeepingMoon Exclusive: 7th Sense में अंधे पुलिस का किरदार निभाएंगे अभिनेता आर माधवन

प्रोड्यूसर गौरांग दोषी की स्टार-स्टडेड वेब-सीरीज़ 7th Sense की शूटिंग फिलहाल यूएई में चल रही है. आर माधवन स्टारर इस शो के डायरेक्टर करण दर्रा ने इस महीने के पहले सप्ताह की शुरुआत में प्रोडक्शन का काम शुरू कर दिया था और अक्टूबर तक इसे पूरा करने की प्लानिंग है. फरवरी 2021 में इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की भी प्लानिंग की जा रही है. महामारी शुरू होने के बाद शुरू होने वाले पहले बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में से ये एक है. शो में 100 क्रू मेंबर्स हैं. 

अब PeepingMoon.com को मिली जानकारी के अनुसार 7th Sense एक फिल्म के प्रीमियर नाइट पर सेट की गयी मर्डर मिस्ट्री की कहानी है, जिसके निर्देशक फिल्म के प्रोजेक्टर रूम में मृत पाए जाते हैं. आर माधवन एक अंधे पुलिस वाले इंस्पेक्टर असलम शेख की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे, जो गुप्त रूप से इस केस को सुलझाना चाहते है और उस हत्यारे को ढूंढता है जो फिल्म चलने तक थिएटर में होता है. कैसे वह मामले में शामिल छह संदिग्धों से पूछताछ करते है और अंत में प्रीमियर में मौजूद फिल्म उद्योग के दिग्गजों को परेशान किए बिना दो घंटे में हत्यारे का पता लगा लेते हैं. 

अनुष्का शेट्टी और आर माधवन की 'निशब्दम' का ट्रेलर हुआ रिलीज, सस्पेंस से भरी भूतिया कहानी का पेंटिंग में छुपा है राज

विजय राज निर्देशक की भूमिका निभाएंगे. जय सुवे जो तीन बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्मों के बाद अपने करियर में संघर्ष कर रहे हैं. 'इनसाइड एज फेम' तनुज विरवानी एक अभिमानी और ड्रगिस्ट सुपरस्टार का रोल निभाएंगे, जिसे जय लॉन्च करता हैं. आशिम गुलाटी एक संघर्षरत अभिनेता की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि सना सईद एक हरियाणवी लड़की भूमिका में है, जो नायिका बनने के लिए मुंबई आती है लेकिन अपने कामुक शरीर के कारण उन्हें केवल आइटम नंबर्स का ऑफर मिलता है. रोहित रॉय जो चंकी पांडे के बाहर होने के बाद सीरीज से जुड़ते हैं, एक 60 साल के अनुभवी राजनेता, नारायण पवार की भूमिका में होंगे. 

दिब्येंदु भट्टाचार्य जिन्हें हाल ही में SonyLIV की सीरीज Undekhi में डीसीपी घोष के किरदार के लिए सराहा गया था, इस सीरीज में वो डायरेक्टर के ड्राइवर मलखान सिंह गुर्जर और एक सस्पेक्ट की भूमिका निभाते नजर आएंगे. बताया जा रहा है कोटा फैक्टरी फेम अहसास चन्ना, माधवन के असिस्टेंट की भूमिका में है, जो केस को सुलझाने में उनकी मदद करती है. सीरीज में एली अवराम, सज्जाद डेलाफ्रूज, मनुज शर्मा, सुब्रतो दत्ता, और सहायक भूमिकाओं में महेश बलराज भी हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive