बॉलीवुड के जाने माने फिल्म मेकर लव रंजन अपने हाल ही लॉक किये गए प्रोडक्शन की घोषणा करने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में Peepingmoon.com को खास तौर पर पता चला है कि उनकी कंपनी लव फिल्म्स अगली एक साइलेंट फिल्म बनाने वाली है, जिसका नाम 'उफ्फ' रखा गया है, जिसे 'दुर्गावती' के डायरेक्टर जी अशोक डायरेक्ट करेंगे.
बता दें कि यह साइलेंट फिल्म एक कॉमिक थ्रिलर है, इस कमाल की कहानी में 'तुम्बाड' एक्टर सोहम शाह, नुसरत भरूचा, ओमकार कपूर और नोरा फतेही नजर आने वाले हैं. हालांकि, फिल्म के डिटेल्स को फिलहाल गुप्त रखा गया है, इसे कई जॉनर्स का मिश्रण माना जा रहा है. तेलुगू डायरेक्टर जी अशोक जिन्होंने अपने भागमथी रीमेक 'दुर्गावती' के साथ हिंदी सिनेमा में कदम रखा हैं.
(यह भी पढ़ें: अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह, जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी की क्रॉस बॉर्डर लव स्टोरी का नाम 'सरदार एंड ग्रैंडसन' है)
डेवलपमेंट के करीब सूत्रों ने कहा है, "यह लव फिल्म्स के लिए कॉमेडी और सस्पेंस की खुराक के साथ एक स्पेशल प्रोजेक्ट है और इसकी अगले साल जनवरी में शूटिंग शुरू होगी. फिल्म के अन्य एक्टर्स की घोषणा भी समय से पहले की जाएगी. डायरेक्टर अशोक ने फाइनल ड्राफ्ट को लॉक कर दिया गया है और वह दुर्गावती की फाइनल प्रिंट को पूरा करने के बाद इसके प्री-प्रोडक्शन के काम को शुरू करेंगे." 'उफ्फ' को एक लीडिंग डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए एक वेब फिल्म के रूप में बनाया जाएगा.
यह फिल्म असल में लंबे अंतराल के बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में साइलेंट फिल्मों की वापसी का प्रतिक बनने जा रही है. बॉलीवुड ने बहुत समय पहले इस जॉनर को पीछे छोड़ दिया था और आखिरी क्लासिक साइलेंट फिल्म जिसे हम याद कर सकते हैं वह थी कमल हासन की पुष्पक जो 1984 में तीन दशक पहले रिलीज़ हुई थी. कुछ क्षेत्रीय फिल्म फिल्ममेकर्स एक समय में साइलेंट फिल्मों के साथ प्रयोग करते रहे हैं - जैसे कार्तिक सुब्बराज ने साइलेंट हॉरर थ्रिलर फिल्म 'Mercury' रखी थी, जिसमे प्रभु देवा ने लीड रोल निभाया था. लव फिल्म्स की लव रंजन और अंकुर गर्ग ने बॉलीवुड जॉनर्स को हमेशा समर्थन दिया है, जो एक स्वागत योग्य बदलाव है.
(Transcribe: Nutan Singh)