By  
on  

PeepingMoon Exclusive: आमिर खान के बेटे जुनैद YRF की हिस्टॉरिकल पीरियड ड्रामा में शरवरी वाघ के साथ करेंगे अपना बॉलीवुड डेब्यू

PeepingMoon.com को एक्सक्लूसिव तौर मिली जानकारी के मुताबिक, आमिर खान के बेटे जुनैद खान यशराज फिल्म्स के बैनर तहत अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं! जुनैद YRF की एक हिस्टोरिकल फिल्म में नजर आएंगे, जिसे सिद्धार्थ पी मल्होत्रा डायरेक्ट करेंगे.

मल्होत्रा की यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित बताई जाती है और इसमें जुनैद धमाकेदार किरदार निभाते दिखेंगे, जो एक गॉडमैन को बेनकाब करता है. विपुल मेहता और स्नेहा देसाई ने मल्होत्रा के लिए यह फिल्म लिखी है, जिन्होंने इससे पहले हिचकी में रानी मुखर्जी को YRF के लिए डायरेक्ट किया था.

(यह भी पढ़ें: आमिर खान को हैं अपने बेटे जुनैद के चार्मिंग लुक की चिंता)

'बंटी और बबली 2' से बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रही शरवरी वाघ फिल्म में जुनैद के साथ  लीड रोल में नजर आने वाली हैं.

फलहाल अनटाइटल्ड इस प्रोजेक्ट की कहानी 1862 के एक लिबेल केस के इर्द-गिर्द घूमती है, जो धार्मिक गुरु जदुनाथजी बृजरतनजी महाराज ने गुजरात के पत्रकार करसदास मूलजी के खिलाफ किया था. अपने आर्टिकल में उन्होंने पुष्टिमार्ग या वल्लभाचार्य सम्प्रदाय नामक हिंदू संप्रदाय के मूल्यों पर सवाल उठाया था. खास रूप से यह आरोप लगाया गया था कि जादुनाथजी की महिला अनुयायियों के साथ यौन संबंध थे और पुरुषों को धार्मिक गुरु के साथ सेक्स के लिए अपनी पत्नी की पेशकश करके अपनी भक्ति साबित करने की बात कही जाती थी. इस आर्टिकल से धार्मिक प्रमुख के उपासकों के बीच बड़ी हलचल पैदा हुई थी.

माना जाता है कि फिल्म में जुनैद समाज सुधारक और अखबार के संपादक की भूमिका निभा रहे हैं. जुनैद, जो एक थिएटर आर्टिस्ट के रूप में अपनी एक्टिंग स्किल बेहतरीन कर रहे हैं, शुरू में फॉरेस्ट गम्प रीमेक के साथ हिंदी फिल्मों में अपनी एंट्री करने की जानकारी मिली थी. हालांकि, टॉम हैंक्स फिल्म की रीमेक में उनके पिता आमिर खान नजर आने वाले हैं, जिसका नाम लाल सिंह चड्ढा है. वहीं, जुनैद को मलयालम फिल्म इश्क का रीमेक न मिलने की खबर गलत है. उनका डेब्यू YRF के साथ तय है और प्रोडक्शन हाउस घोषणा करने के लिए एक सही समय का इंतजार कर रहा है.

हमारे सूत्रों के अनुसार, YRF नवंबर के मध्य में इसकी घोषणा करेगी और फिल्म से जुड़ी जानकारी नई लाइनअप में शेयर की जाएगी. फिल्म की शूटिंग  2021 की पहली तिमाही में शुरू की जाएगी.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive