By  
on  

PeepingMoon Exclusive: 'राम सेतु' की शूटिंग के बारे में थी अक्षय कुमार और योगी आदित्यनाथ की मुलाकात, नोएडा फिल्म सिटी नहीं थी वजह

माफ करें, PeepingMoon.com सहित बॉलीवुड प्रेस, इसे सही पाने में विफल रहे की कल मुंबई के ट्रिडेंट में योगी आदित्यनाथ और बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की खास मुलाकात हाई-टेक फिल्म सिटी पर चर्चा के लिए नहीं थी. असल में, सूत्रों ने खास तौर से हमें बताया है कि 90 मिनट की बातचीत में फिल्म सिटी के बारे एक शब्द भी नहीं कहा गया है. तो चलिए PeepingMoon.com आपको असली कहानी बताएगी.

अक्षय यूपी के मुख्यमंत्री से मिले, जो आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लखनऊ के नगर निगम बॉन्ड की प्रतिष्ठित सूची के लिए है, मुंबई के बिज़नेस लीडर्स और उद्योग के कप्तानों के साथ बातचीत करेंगे. वह आज यूपी में निवेश के अवसरों पर चर्चा करने के लिए बॉलीवुड के दिग्गजों से भी मिलेंगे.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

(यह भी पढ़ें: 'राम सेतु' के फर्स्ट लुक पोस्टर को जारी कर अक्षय कुमार ने दिवाली को बनाया और भी खास, लिखा- 'हमारा छोटा सा संकल्प')

अक्षय के योगी से मिलने की वजह, PeepingMoon.com  खास तौर से जानी है और एक्सक्लुसिवली पुष्टि कर सकती है कि बॉलीवुड सुपरस्टार अपनी अगली फिल्म 'राम सेतु' को यूपी के मुख्यमंत्री के साथ पेश करना चाहते थे, ताकि उन्हें अयोध्या में शूटिंग करने की अनुमति मिल सके. सूत्रों का कहना है कि योगी प्रस्ताव से खुश थे और उन्होंने अयोध्या में शूटिंग के लिए अक्षय का पूरा सहयोग किया.

एक्टर ने 'राम सेतु' फिल्म के एक पोस्टर को ट्वीट करके पिछले महीने दिवाली के मौके पर इसकी घोषणा की थी. यह कहते हुए कि यह एक विशाल कार्य था जिसे वह आगे ले जाने के लिए एक विनम्र प्रयास कर रहे हैं, एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "इस दीपावली,भारत राष्ट्र के आदर्श और महानायक भगवान श्री राम की पुण्य स्मृतियों को युगों - युगों तक भारत की चेतना में सुरक्षित रखने के लिए एक ऐसा सेतु बनाये जो आने वाले पीढ़ियों को राम से जोड़ कर रखे. इसी प्रयास में हमारा भी एक छोटा संकल्प है - राम सेतु, आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं." इस फर्स्ट लुक पोस्टर पर लिखा हुआ है 'सच या कल्पना?'

राम सेतु, जो कि विक्रम मल्होत्रा के अबुदंतिया एंटरटेनमेंट और अक्षय की केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है, उसे अभिषेक शर्मा द्वारा डायरेक्ट किया जायेगा. हालांकि, फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकरी फिलहाल उपलब्ध नहीं है, अब यह स्पष्ट है कि फिल्म भगवान राम पर आधारित होगी और चूंकि अयोध्या उनकी जन्मभूमि है - इसलिए यह स्वाभाविक था कि अक्षय वहां शूटिंग करना चाहते थे और योगी की अनुमति और सहयोग चाहते थे.

(Transcripted By: Nutan Singh)

Recommended

PeepingMoon Exclusive