ईशान खट्टर एक के बाद एक कई अलग-अलग शैलियों की फ़िल्में करते नजर आ रहे हैं. एक्टर ने अपना एक्टिंग डेब्यू माजिद मजीदी की 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' के साथ किया था. जिसके बाद एक्टर को बॉलीवुड में 'धड़क' के साथ एक बड़ा ब्रेक मिला और एक्टर फिर मसाला एंटरटेनर 'खाली पीली' को पूरा करने में लग गए. अगले प्रोजेक्ट की बात करें तो वह हॉरर-कॉमेडी (फोन भूत) कर रहे हैं, जिसमे उनका किरदार हटकर होने वाला है. फिर वह एक बड़े बजट की वॉर ड्रामा पिप्पा पर काम करेंगे, जिसमे वह एक सेना अधिकारी की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे.
ऐसे में अब, Peepingmoon.com को पता चला है कि ईशान खट्टर ने करण जौहर की साइकोलॉजिकल थ्रिलर को धर्मा प्रोडक्शन के लिए साइन किया है. 2018 में मराठी फिल्म, सैराट के रीमेक में जान्हवी कपूर के साथ उन्हें लॉन्च करने वाले बैनर के साथ उनकी यह दूसरी फिल्म होगी. इस साल की अनुष्का शर्मा द्वारा प्रोड्यूस की गयी नेटफ्लिक्स फिल्म 'बुलबुल'में मुख्य भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने अपनी टाइटिलर भूमिका के लिए वाहवाही लूटी थी. कहा जाता है कि लैला मजनू एक्ट्रेस इस थ्रिलिंग ड्रामा में एक जटिल किरदार निभा रही हैं, जिसे अगले साल रिलीज के लिए निर्धारित किया गया है.
(यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर स्टारर हॉरर कॉमेडी 'फोन भूत' की शूटिंग जल्द ही गोवा में हो सकती है शूरू)
अनुराग कश्यप की बहन अनुभूति कश्यप इस फिल्म का निर्देशन करेंगी, जिसे प्यार का पंचनामा और लस्ट स्टोरीज केराइटर सुमित सक्सेना ने लिखा है. अनुभूति ने अपने निर्देशन की शुरुआत पिछले साल अमेज़न प्राइम की ब्लैक-कॉमेडी सीरीज़ अफ़्सोस से की, और इसके बाद आयुष्मान खुराना के साथ एक सोशल-कॉमेडी कर रही हैं, जिसका नाम डॉक्टर जी है. ऐसे में उनकी इस धर्मा फिल्म की शूटिंग अगले साल के मिड में शुरू होगी, जिसे वह जंगल पिक्चर्स प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद ही हाथ में लेंगी. ईशान को तब तक अपने पहले के कमिटमेंट्स को पूरा करने की उम्मीद है, जिसमें राजा कृष्ण मेनन की पिप्पा भी शामिल है, जिसमे वह एक सुसाइड और उत्साही टैंक कमांडर, ब्रिगेडियर बलराम मेहता की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.
ईशान खट्टर और तृप्ति डिमरी की फिल्म 2021 के लिए धर्मा प्रोडक्शन्स की शानदार लाइनअप है. कोरोना वायरस महामारी के कारण घर में बंद रह कर, इस साल का ज्यादातर समय बर्बाद हो गया है. ऐसा माना जाता है कि नुकसान की भरपाई के लिए करण जौहर ने अगले साल अधिक से अधिक फिल्में माउंट करने की योजना बनाई गई है. बैनर ने पहले ही प्रोडक्शन शुरू कर दिया है और इस समय तीन प्रोजेक्ट चल रही हैं, जिसमे माधुरी दीक्षित की पहली नेटफ्लिक्स सीरीज द हिरोइन, राज मेहता की जुग जुग जियो, और सान्या मल्होत्रा- अभिमन्यु दासानी स्टारर नेटफ्लिक्स फ़िल्म, मीनाक्षी सुंदरेश्वर है. करण जौहर की अगली डायरेक्शनल और शशांक खेतान की शाहिद कपूर स्टारर एक्शन-थ्रिलर की भी शूटिंग अगले साल शुरू होने वाली है.