क्राइम-ड्रामा फिल्म 'आर्टिकल 15' के बाद आयुष्मान खुराना ने एक बार फिर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा से हाथ मिलाया है. Peepingmoon.com को पता चला है कि आयुष्मान ने अनुभव सिन्हा की अगली एक्शन-थ्रिलर फिल्म साइन की है. जिसमें आयुष्मान एक जासूस की भूमिका निभाएंगे. ये अनटाइटल्ड फिल्म जनवरी के तीसरे हफ्ते से फ्लोर पर जाएगी.
प्रोजेक्ट से जुड़े एक करीबी एक सूत्र ने बताया कि, 'आयुष्मान और अनुभव सिन्हा की फिल्म न तो एक हाइली पॉलिटिकल ड्रामा है और न ही क्रिएचर फिल्म है. वे नॉर्थ ईस्ट इंडिया में एक जासूसी थ्रिलर फिल्म कर रहे हैं.' हालांकि, 'आर्टिकल 15' की तरह जो जाति-आधारित अपराधों और भेदभाव पर प्रकाश डालती है, इस फिल्म में भी पॉलिटिकल ओवरटोन होगा. फिल्म 'खाली पीली' फेम यश केसवानी और सीमा अग्रवाल ने एक सच्ची कहानी से प्रेरित होकर इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है.
Recommended Read: PeepingMoon Exclusive: 'थडम' के रीमेक सिद्धार्थ मल्होत्रा नहीं करेंगे काम, मेकर्स ने शुरू की नए एक्टर की तलाश ?
जून 2020 से आयुष्मान अपने होमटाउन चंडीगढ़ में थे, अब खबर है कि इस फिल्म की तैयारी शुरू करने के लिए आयुष्मान पहले ही मुंबई आ चुके हैं. हालाँकि इस प्रोजेक्ट के प्लॉट और अन्य कास्टिंग की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई हैं, लेकिन हमने सुना है कि इसे मुंबई के पास के जंगल में शूट किया जाएगा. कोरोनोवायरस महामारी से पहले, फिल्म को दो महीने के शेड्यूल में शूट किया जाना था.
आयुष्मान और अनुभव सिन्हा की साथ में ये दूसरी फिल्म होगी. वहीं इससे पहले आयुष्मान ने अभिषेक कपूर की फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' की शूटिंग पूरी की है, ये फिल्म ट्रांसजेंडर प्यार के विषय पर घूमती है. वहीं आयुष्मान ने हाल ही में अनाउसमेंट की थी कि वह जंगल पिक्चर्स प्रोडक्शन, 'डॉक्टर जी' की फिल्म करने जा रहे है. 'डॉक्टर जी' में आयुष्मान एक स्त्री रोग विशेषज्ञ का किरदार निभाते हुए दिखेगे.