सूर्यवंशी को लेकर ब्रेकिंग न्यूज़ यह है कि 2020- 21 की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिंगल स्क्रीन (मल्टीप्लेक्स नहीं) और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. ऐसी खबर है कि 2 अप्रैल की रिलीज तारीख मेकर्स ने टेंटेटिव रूप से तय की है.
पीपिंगमून को मिली जानकारी के अनुसार अगर फिल्मों के प्रोड्यूसर और मल्टीप्लेक्स के मालिकों के बीच बात नहीं बनीं तो अक्षय कुमार की सबसे बड़ी फिल्म 2 अप्रैल के पहले रिलीज हो सकती है.
क्या 'सिंघम' और 'सिम्बा' के बाद शिवानी रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स 'सूर्यवंशी' का बचाव करने आएंगी
फिल्म के निर्माता, रोहित शेट्टी पिक्चर्स, धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट कथित तौर पर मल्टीप्लेक्स मालिकों के साथ बातचीत कर रहे हैं और अगर बीच का रास्ता निकलता है तो 'सूर्यवंशी' सिंगल स्क्रीन पर रिलीज होगी. साथ ही यह ओटीटी पर भी रिलीज हो सकती है.