By  
on  

PeepingMoon Exclusive:  नेटफ्लिक्स के लिए जोया अख्तर आर्ची कॉमिक्स का अडॉप्टेशन कर रही है

ओटीटी इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी और एक्ससाइटिंग खबर है. PeepingMoon.com को मिली जानकारी के अनुसार फिल्म निर्माता जोया अख्तर, जिन्होंने पिछले साल नेटफ्लिक्स एंथोलॉजी 'घोस्ट स्टोरीज़' की थी, वह अब वेब स्ट्रीमिंग के लिए एक और बड़ी सीरीज पर काम कर रही है. वर्तमान में जोया Amazon प्राइम वीडियो के रोमांटिक ड्रामा 'मेड इन हेवन' की शूटिंग कर रही है, जिसका प्रीमियर मार्च 2019 में हुआ था और लीड एक्टर अर्जुन माथुर क अंतर्राष्ट्रीय एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन हुआ था. 

PeepingMoon.com को पता चला है कि ज़ोया नेटफ्लिक्स के लिए अमेरिकी पॉपुलर टीनेज कॉमिक कैरेक्टर आर्ची का हिंदी अडॉप्टेशन करने जा रही है.आर्ची और उसके दोस्तों के गैंग के किरदार के लिए वह बॉलीवुड के यंग टैलेंट्स को देख रही हैं. 

आर्ची आज 81 साल की होगी, पहला कॉमिक 1939 में सामने आया था. आर्ची कॉमिक्स प्रफुल्लितता, हिजिंक, रोमांस और मस्ती की कहानियों से भरी हुई हैं. एक वेब सीरीज के लिए वो शानदार ढंग से उतरेंगे. जोया जिन्होंने गली बॉय में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को कास्ट किया था उनके पास इसकी कास्टिंग को लेकर एक चैलेंजिंग टास्क है. 

बॉलीवुड फैंस और आर्ची के प्रशंसकों के लिए उन एक्टर्स के नाम होंगे जो कॉमिक बुक के पात्रों की भूमिका निभाने जा रहे हैं - आर्ची, रेगी, वेरोनिका और बेट्टी.  

संयोग से, आर्ची को 'रिवरडेल' नामक एक सक्सेसफुल अमेरिकी टीनेज ड्रामा सीरीज में पहले से ही जीवन में लाया जा चुका है. यह लोकप्रिय कॉमिक बुक सीरीज के उन्हीं पात्रों पर आधारित है और 2017 में प्रीमियर हुआ. यह लगातार पांचवे सीजन के लिए लोकप्रिय हो रहा है. नेटफ्लिक्स ने राइट्स ले लिए हैं और वर्तमान में यह दुनिया भर में ब्रॉडकास्ट हो रहा है. अगर जोया इस शो को अपना रही हैं ... तो इसके साथ वेब फिल्में छत से गुजरने वाली हैं.

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive