By  
on  

PeepingMoon Exclusive: मनोज बाजपेयी ने नेशनल अवॉर्ड जीतने पर जाहिर की खुशी, कहा- 'मुझ पर विश्वास करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का आभारी हूं'

67 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा आज (22 मार्च) नई दिल्ली में की गई है. यह समारोह मई 2020 में होने वाला था लेकिन COVID-19 महामारी के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया था. ऐसे में आज, मनोज बाजपेयी, जिन्होंने भोसले (2020) में टिट्युलर भूमिका निभाई, ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता है. अतीत में, एक्टर ने सत्या (1998) और पिंजर (2003) जैसी अपनी फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किया है.

ऐसे में अब, भोंसले के लिए अवॉर्ड अपने नाम करने के बाद, मनोज ने एक बयान जारी करते हुए कहा है, "मैं असल में इस फिल्म और मुझ पर विश्वास करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए खुश और आभारी हूं. मैं अपने निर्देशक देवाशीष मखीजा और मेरे को-एक्टर्स संतोष जुवेकर और इप्शिता चक्रवर्ती सिंह, मेरे निर्माता संदीप कपूर, पीयूष सिंह, सौरभ गुप्ता और अभयानंद सिंह का आभारी हूं जिन्होंने फिल्म में पैसा लगाया है. यह अवॉर्ड मेरे लिए नहीं बल्कि उन सभी लोगों के लिए है. जब भोंसले ने इस राष्ट्रीय पुरस्कार के साथ अपनी यात्रा पूरी की, तो मैं केवल आभारी महसूस कर रहा हूं."

(यह भी पढ़ें: 67th National Film Awards: कंगना रनौत, मनोज बाजपेयी और धनुष बने बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस; सुशांत सिंह राजपूत की 'छीछोर' बनी बेस्ट हिंदी फिल्म)

आपको बता दें कि भोंसले 26 जून, 2020 को सोनी लिव पर रिलीज होगी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive