By  
on  

PeepingMoon Exclusive: 'एक बेवफा' के बाद अपने अगले गाने में एक्ट करते दिखेंगे सिंगर समीर खान, कुमार तौरानी और गिरीश तौरानी को बताया अपना मेंटोर

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और करीना कपूर खान पर फिल्माया गया पॉपुलर गाना 'एक बेवफा है' का रीमेक हाल ही में टिप्स म्यूजिक द्वारा रिलीज किया गया है. म्यूजिक को अपने रिलीज के साथ ही दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है, ऐसे में गाने के नए वर्जन को अपनी आवाज से सजाने वाले सिंगर समीर खान ने PeepingMoon.com से इससे जुड़ी कई खास बातचीत की है. साथ ही अपनी इस सफलता से लेकर आने वाले प्रोजेक्ट पर भी रोशनी डाली है.

प्र: सारेगामापा से आपने शुरुआत की थी तो वहां से लेकर बेवफा तक का सफर आपका कैसा रहा है?

-- बहुत ही मुश्किल और मेहनत भरा रहा है. मेरी शुरुआत बेहद अच्छी हुई थी, क्योंकि मैंने सारेगामापा लिटिल चैंप्स से इसे किया था. लेकिन एक समय ऐसा आता है जब आप ना बड़ों के लिए गा पाते हैं और ना ही बच्चों के लिए. तो उस समय में मैंने अपने आप पर काम किया अपने सिंगिंग को पॉलिश किया और अपने लिए एक टारगेट सेट किया. ताकि आगे चलकर मैं बॉलीवुड फिल्मों के लिए गाना गाऊंगा.

(यह भी पढ़ें: PeepingMoon Exclusive: गायत्री अय्यर की OTT डेब्यू फिल्म है नेटफ्लिक्स की 'पेंटहाउस', को-स्टार अर्जुन रामपाल के सेंस ऑफ ह्यूमर को देख हुईं थी सरप्राइज)

उसके बाद मैंने अपनी सिंगिंग पर काम किया गिटार क्लासेज की और मैंने पूरी तरह से अपने आप को तैयार करने की कोशिश की. उसके बाद 2016 में मेरा डेब्यू हुआ, रणदीप हुड्डा की फिल्म 'लाल रंग' से मेरी शुरुआत हुई और फिर मैंने कई फिल्मों में काम किया. जिसके बाद यह मेरे लिए फाइनली एक बहुत बड़ा सॉन्ग है. लोगों द्वारा इसे बहुत पसंद किया जा रहा है इस बात की बहुत खुशी है मुझे.

टिप्स म्यूजिक के साथ आपको ब्रेक किस तरह से मिला?

-- हर आर्टिस्ट की अपने एक सपोर्ट सिस्टम का इंतजार कर रहा होता है. तो वह अपनी मेहनत करता है रियाज करता है जी जान लगाकर एकदम तैयारी करता है कोशिशें करता रहता है. लेकिन जब तक ऐसा सपोर्ट सिस्टम गिरीश तौरानी जी और कुमार सर ने मुझे दिया है, उससे मेरी लाइफ का उन्होंने पूरा टर्नअराउंड कर दिया है. तो एक आर्टिस्ट के लिए यह एक बहुत बड़ी बात होती है, फिर भी मैंने बहुत मेहनत की है. अगर इस चीज को एक लाइन में कहूं तो मैं शुक्रगुजार हूं कि कुमार तौरानी जी और गिरीश तौरानी जी कि जैसे मेंटोर मेरी जिंदगी में आए.

मैं उनका बहुत थैंकफूल हूं और आगे भी जो काम चल रहे हैं हमारे यहां बहुत अच्छे चल रहे हैं. जिस तरीके से वह काम करते हैं और जिस तरीके से उनके अंदर एक सिंगर एक आर्टिस्ट को लेकर अंडरस्टैंडिंग है कि वह हमें काम करने की बहुत आजादी देते हैं. भीम बहुत अच्छे लिस्टनर्स हैं, वह आपकी पूरी बात सुनते हैं. मैं बहुत खुश हूं कि मैं अब टिप्स फैमिली से बिलॉन्ग करता हूं.

प्रा: आप अपने गाने को उसके ओरिजिनल गाने से किस तरह से सिमिलर या फिर अलग आप देखते हैं?

 मैंने यह जब से सुना जब फर्स्ट टाइम यह गाना आया, तब मैं सुन रहा था और मुझे पता ही नहीं था कि यह गाना आएगा. यह एकदम रिफ्रेशिंग है पूरा गाना एकदम फ्रेश तरीके से लिखा गया है, लेकिन जैसे ही हुक लाइन आती है वैसे ही आपको एहसास होगा कि वोह यह गाना है एक बेवफा. इस तरह से तब वह कनेक्ट होता है. लेकिन बाकी इसमें भरत गोयल ने इतना अच्छा कंपोज किया है और इसकी पूरी प्लानिंग गिरीश सर ने की है जो कि मुझे बहुत अच्छा लगा है.

एक ऑडियंस के रूप में अगर मैं बात करूं तो मुझे अपना गाना बहुत अच्छा लगा है. इस तरह से आप जब गाने को शुरुआत से सुनते हैं, आपको लगेगा कि यह एक फ्रेश सॉन्ग है, लेकिन जैसे ही हुक लाइन आएगी तब आपको एहसास होगा कि यह एक बेवफा है.

प्रा: इस म्यूजिक वीडियो में सिद्धार्थ गुप्ता और क्रिस्टल डिसूजा के साथ काम करने का अनुभव आपका कैसा रहा?

-- इनके साथ काम का नाम बहुत अच्छा लगा, सिद्धार्थ बहुत स्वीट है और क्रिस्टल उतनी ही काइंड. वह बहुत सपोर्टिव थे क्योंकि वह एक्सपीरियंस वाले हैं. शूटिंग के समय जैसे कि वह एक्टर हैं, तो वह इस चीज को अच्छी तरह से जानते थे, लेकिन मेरे लिए ये नया था. मैंने छोटी-छोटी चीज से की है लेकिन ये मेरे लिए अलग था. तो मैं इस चीज को लेकर नर्वस था कि मैं अच्छे से परफॉर्म कर पाऊंगा कि नहीं.

लेकिन वह दोनों बहुत ही सपोर्टिव थे, उन्होंने कॉन्फिडेंट फील करवाया है कि हां आप कर सकते हैं बहुत ही आसानी से. म्यूजिक वीडियो में उनकी केमिस्ट्री कमाल की है, मैंने जब वीडियो देखा तो मेरा रिएक्शन था ओह माय गॉड, दोनों कितने अच्छे लग रहे हैं.

प्रा: ये गाना कितना स्पेशल है आपके लिए ?

-- ये टिप्स के साथ मेरा पहला गाना है, आने वाले समय में हम और भी गाने करेंगे, लेकिन ये मेरे लिए सबसे स्पेशल गाना रहेगा. टिप्स ने मुझे इस गाने में बतौर सिंगर इंट्रोड्यूस किया है. यह गाना जब हम कर रहे थे, तब मुझे लगा था कि गाना बड़ा रोमांटिक तरीके से जा रहा है, तब ही उसकी हुक लाइन आई तब मुझे ऐसा लगा 'ओह' वाह ये गाना मिला है मुझको. जब मैं रिकॉर्डिंग में गया तो मैं बहुत ज्यादा नर्वस था, क्योंकि उस समय सिचुएशन भी कोविड की वजह से ठीक नहीं चल रही थी. जब मैं स्टूडियो में गया, तब कम्पोज़र्स ऑनलाइन थे वीडियो कॉल पर. क्योंकि उस समय ऐसा था कि बस मैं गा लूं अच्छी तरीके से. सामने होते हैं तो कनेक्ट करना आसान होता है, वीडियो कॉल पर भरत ने और गिरीश सर ने मुझे समझाया. मैंने उसे रिकॉर्ड किया और फिर दूसरी तरह से भी रिकॉर्ड करने के लिए उन्होंने मुझे कहा.

कुमार जी और गिरीश सर मेरा वॉकल समझ रहे हैं और उन्होंने मुझे काफी सारी सॉन्ग्स की वैरायटी दी है. दो जैसे जैसे समय जाएगा वैसे वैसे गाने आते रहेंगे और आपको पता चलेगा कि मैंने किस तरह के अलग-अलग गाने गाए हैं. उन्होंने मुझे अलग तरह के जोन, अलग तरह की आवाज, इन सभी चीजों पर गाइड किया है. इस तरह से हम एक दूसरे से क्रिएटिव तरीके से कनेक्टेड है. जैसे कि वह मुझे सिंगल सिंगल लाइन पर गाइड करते हैं कि समीर ऐसा नहीं ऐसा करो, तो उस तरीके से वह मुझे सपोर्ट कर रहे हैं. एक आर्टिस्ट के रूप में वह मुझे अलग-अलग वैरायटी अलग-अलग तरह के गाने दे रहे हैं. 

प्रा: फ्यूचर में किए जाने वाले वह कौन से प्रोजेक्ट हैं, जिसमें आपके फैन्स आपकी आवाज को फिर से सुन पाएंगे?

-- इसकी सफलता को देखकर मैं बहुत एक्साइटेड हूं. ऐसे में जो मेरा नेक्स्ट सॉन्ग आने वाला है उसका नाम है 'सजा प्यार की'. मैं इस गाने को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं इसे बहुत अच्छी तरह से शूट किया गया है और इसमें मैं लीड रोल में नजर आने वाला हूं. उसे लेकर मैं काफी नर्वस हूं, क्योंकि यह मेरे लिए एक बहुत शानदार एक्सपीरियंस रहा है और मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं. जनता द्वारा इस गाने पर मिले प्यार को देख कर मैं बेहद एक्साइटेड हूं, अपने इस नए गाने को लेकर. क्योंकि जो लोग मुझसे इंस्टा या फिर दूसरी जगह से कनेक्ट कर रहे हैं वह मुझे इसकी बधाई देने के बाद से अगले प्रोजेक्ट के बारे में पूछ रहे हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive