पूरी दुनिया कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुई अनिश्चितता से जूझ रही है. ऐसे में PeepingMoon.com ने जाना है कि अली अब्बास जफर की कैटरीना कैफ स्टारर सुपरहीरो फिल्म COVID-19 की वजह से एक साल के लिए आगे बढ़ा दी गयी है. 'सुपर सोल्जर' के नाम से दो भागों वाले नेटफ्लिक्स ओरिजिनल की शूटिंग अब अगले साल शुरू होगी, जब चीजे देश में स्थिर हो जाएंगी. एक एक्ट्रेस को लीड में लेकर बनाई जा रही पहली सुपरहीरो फ्लिक की शूटिंग असल में इस साल की शुरुआत में होनी थी. लेकिन फिल्म के प्री-प्रोडक्शन में कुछ और समय की जरूरत होने की वजह से इसे पोस्टपोंड कर दिया गया.
प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट से करीब सूत्र ने हमें बताया है, "अली अब्बास जफर पिछले दो साल से इस सुपरहीरो फिल्म पर काम कर रहे हैं. वे पहले इसे जनवरी 2021 में रोल करने वाले थे, लेकिन पिछले साल की महामारी ने प्री-प्रोडक्शन वर्क को धीमा कर दिया और इसलिए वे निर्धारित समय पर उसकी शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार नहीं हो सके. दूसरी कोविड की लहर ने इस प्रोसेस में और भी बाधा पैदा की और इस तरह से कोई नहीं जानता की चीजें कब सामान्य होंगी. अली ने इस फिल्म की कल्पना बड़े पैमाने पर की है और इसे चार देशों में शूट करने की जरूरत है, जो मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए संभव नहीं लगता, कम से कम इस साल तो नहीं. और इसलिए, अली और नेटफ्लिक्स ने आपसी सहमति से प्रोडक्शन को 2022 तक टालने का फैसला किया है."
(यह भी पढ़ें: क्या कैटरीना कैफ के साथ अपनी अगली फिल्म में स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे विजय देवरकोंडा ?)
माना जा रहा है कि फिल्म मेकर और स्ट्रीमिंग दिग्गज वर्तमान स्थिति के अनुरूप कुछ बदलाव से गुजर रहे हैं. हालांकि, वे क्वालिटी में किसी तरह का समझौता नहीं कर रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि फिल्म वैसी ही बनाई जाये, जैसी सोची गयी है. अली और उनकी टीम ने पहले ही रेकी कर ली है और फिलहाल इंटरनेशनल टीम के साथ एक्शन सीन्स पर डिजिटल रूप से काम कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग दिल्ली, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ अबू धाबी, दुबई, पोलैंड और जॉर्जिया जैसे विदेशी देशों में की जानी है.
अली अब्बास जफर इस फिल्म के साथ चौथी बार कैटरीना कैफ के साथ काम करने जा रहे हैं. हिंदी सिनेमा के लिए इस प्रोजेक्ट को एक गेम चेंजर के रूप में देखा जा रहा है. उम्मीद की जा रही है इस फिल्म के माध्यम से फीमेल लीड बिग बजट एक्शन फिल्म्स के लिए आगे का रास्ता खुल सके. अली के लॉन्ग प्लांट सुपर हीरो यूनिवर्स की यह पहली फिल्म है, जिसमें तीन और फिल्में अलग-अलग बैकड्राप पर सेट की गई है. इसमें मिस्टर इंडिया का भी नाम शामिल है जो कैटरीना की इस फिल्म की कहानी को आगे ले जाती है.
फिल्मों की बात करें तो कैटरीना कैफ ने यशराज की टाइगर 3 के दो शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है. जिसके बाद शूटिंग की अनुमति फिर से वापस मिलने पर वह श्रीराम राघवन कि मेरी क्रिसमस पर काम शुरू करेंगी. सुपर सोल्जर पर अपना पूरा ध्यान लगाने से पहले उनके द्वारा एक और प्रोजेक्ट की जाने की उम्मीद की जा रही है.