हम साथ- साथ हैं', 'मैंने प्यार किया' और 'हम आपके हैं कौन' जैसी फिल्मों में संगीत दे चुके 'राम लक्ष्मण' जोड़ी फेम लक्ष्मण के निधन से फिल्म इंडस्ट्री हैरान हो गयी है. उनका जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक क्षति है. सूरज बड़जात्या की हम आपके हैं कौन और हम साथ- साथ है' फिल्म में काम कर चुकीं हिमानी शिवपुरी ने पीपिंगमून से एक्सक्लुसिवली बात करते हुए उनके निधन पर शोक जताया है.
हिमानी ने कहा, 'उन्होंने बहुत ही बेहतरीन संगीत दिया था और 'हम आपके है कौन' मेरी पहली कमर्शियल फिल्म थी. एक वो गाना है जिसमें समधी समधन का गाना, जिसमें एक सितार का लहरा बजता है, जिसमें सलमान उठाकर मुझे डांस कराते है, वो मेरा पहला कमर्शियल डांस था. मैं इतनी नर्वस थी. एक तो मेरी पहली कमर्शियल फिल्म और माधुरी इतनी अच्छी डांसर, बिंदु जी और मुझे बिंदु जी के बगल खड़ा में कर दिया था (हंसते हुए). मैं बहुत कॉन्शियस थी और फिर हम साथ- साथ है का म्यूजिक उसमें और मेरा और अजित (अजित वचानी) जी का जोड़ था जिसमें दुल्हन आती है पूरी फैमिली से उसे इंट्रोड्यूस कराते है. (आओ दुल्हन हम तुम्हे मिलाये) उसे पूरे परिवार से मिलाते है. बहुत खूबसूरत धुनें उन्होंने दी थी.'
हिमानी ने आगे कहा, ' लक्ष्मण का जाना म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा धक्का है. उनके परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं हैं. बहुत बड़ी क्षति हुयी है. उनका संगीत तो आइकॉनिक था. 'दीदी तेरा देवर दीवाना' तो आइकोनिक गाना है. पहले शादियों में बहुत बजता था. हम आपके हैं कौन और हम साथ- साथ हैं जीतनी बार ये फिल्में आती है अभी भी मुझे लोगों को फ़ोन और मेसेजेस आते है कि फिल्म जीतनी बार देखो उतनी फ्रेश लगती है. एक- एक गाना फ्रेश है. राम- लक्ष्मण जी के गानों ने शादियों में लेडीज संगीत का चलन शुरू कर दिया था.'
बता दें, लक्ष्मण ने तकरीबन 200 से भी ज्यादा फिल्मों में म्यूजिक दिया था. राजश्री प्रोडक्शन की फिल्मों ने उन्हें बड़ी पहचान दिलाई.