By  
on  

PeepingMoon Exclusive: करियर के इनिशियल स्टेज के बारे में बात करते हुए कोरियोग्राफर राहुल शेट्टी ने कहा, 'अगर तुम्हे कोई चीज पसंद है तो वो स्ट्रगल कैसे हो सकती है'

डीआईडी फेम और बॉलीवुड के कई स्टार्स को कोरियोग्राफ कर चुके कोरियोग्राफर राहुल शेट्टी का नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. राहुल 'रेस 3', 'एबीसीडी फ्रेंचाइजी', 'बागी 2', हाउसफुल 4, डी जे ब्रावो के छमिया सॉन्ग और स्ट्रीट डांसर थ्री डी के सभी गाने कोरियोग्राफ किये हैं. हाल ही में पीपिंगमून से बातचीत में राहुल ने मुकाबला गाने के नए वर्जन में प्रभु को कोरियोग्राफ करने, विल स्मिथ के साथ डांस करने और अपनी जर्नी पर बात की. 

इंटरव्यू:

एक कोरियोग्राफर के रूप में आपकी जर्नी स्ट्रगलिंग लेकिन अमेजिंग रही है. आप इसे कैसे देखते हैं ?

जवाब- सच कहूं तो मुझे नहीं लगता कि अब तक मैंने कुछ हासिल किया है. जो भी किया है छोटा मोटा किया है क्यूंकि जब मैं पांच साल का था तब से मैंने शुरू किया है. लोगों को लगता है कि अभी तीन चार साल पहले टीवी पर आये थे और एकदम से पॉपुलर हो गए लेकिन वैसा नहीं है. इसके पीछे मैंने बहुत साल दिए हैं. जिस वजह जहां हूं उस मेहनत की वजह से हूं.एक चाइल्ड एक्टर के रूप में बचपन में मैंने बहुत सारे टीवी एड्स किये हैं. फिर डांस की तरफ झुकाव हुआ, स्कूल कॉम्पिटिशन जीते. फिर जब मैं 10 साल का था तब मैंने एक रियलिटी शो किया था, क्या मस्ती क्या धूम, वो मेरी लाइफ एक टर्निंग पॉइंट था. उसके बाद मैं बहुत इंफ़्ल्युएन्स हो गया था कि मुझे यही करना है. चूंकि हम बच्चे थे तो हमें बहुत स्पेशल तरीके से ट्रीट किया जाता था. डांस इंडिया डांस मेरी लाइफ का दूसरा टर्निंग पॉइंट था क्यूंकि तब मुझे डिसाइड करना था कि मुझे इंजीनियरिंग कंटीन्यू करना है या डांस करना है. मैंने अपने घरवालों से एक साल मांगा था. मुझे बहुत स्ट्रॉन्ग फीलिंग थी कि मैं इसमें कुछ करूंगा. बहुत सारे शो कोरियोग्राफ किये, बहुत लोगों को असिस्ट किया. फिर कुछ साल पहले एबीसीडी 2 से बतौर कोरियोग्राफर लॉन्च हुआ. तब से फिर कोरियोग्राफी कर रहा हूं. 

'मुकाबला' के नए वर्जन में प्रभु सर के लिए डांस स्टेप रिक्रिएट करना कितना मुश्किल था ? 

जवाब- मैं सबसे कहते रहता हूं कि में चाहे जितने भी गाने आगे कर लूं और वो शायद मुकाबला से अच्छे भी होंगे लेकिन 'मुकाबला' हमेशा मेरे लिए स्पेशल रहेगा. मैं 6 या 7 साल का था  मुकाबला टीवी पर देखा था. तब सिर्फ टीवी था, न यूट्यूब था न कोई और सोर्स था जहां तुम ऐसे गाने देखते हो. 11. 30 से 12. एक म्यूजिक शो होता था जिसमें गाने दिखाते थे तो मैं टीवी के सामने बैठा रहता था कि एक बार 'मुकाबला' दिखा दें ताकि मैं देख सकूं. वो बहुत ही बड़ा इंस्पायरिंग गाना था, सभी के लिए और मेरे लिए भी. आज कल बहुत सारे पुराने गाने रिक्रिएट हो रहे है और ये गाना ऐसा है की तुम गलत नहीं हो सकते. बहुत लोग गाने के साथ जस्टिस नहीं कर पाते क्यूंकि लोगों की एक्सपेक्टेशंस पहले से ही बहुत होती है. अगर मैं कहीं पर भी जरा सा भी गलत होता तो बहुत सारी चीजें गलत हो जाती. मुझे बुरा लगता कि मैं जस्टिस नहीं कर पाया.  चला कि ये हो  फूल प्लानिंग की. मैं बहुत टाइम अपने आपको दे रहा था. कैसे करेंगे, क्या करेंगे. प्रभु देवा सर बहुत ही कॉपरेटिव थे. वो बतौर एक्टर या कोरियोग्राफर रिहर्सल हॉल में नहीं आते थे. वो एक स्टूडेंट की तरह आते थे. आप जो उन्हें बताओगे वो सीखेंगे या करेंगे. मुझे तो लगता भी नहीं कि वो खुद मानते होंगे कि वो प्रभु देवा है. उन्होंने इतने सारे लोगों को इंस्पायर किया है. उन्हें जरा भी किसी बात का घमंड नहीं है कि उन्होंने इतना कुछ अचीव किया है. मुझे लगता है कि ऐसे लोग ही है, जो इंस्पायर करते हैं. तुम कितना भी आगे बढ़ जाओ लेकिन तुन्हे रहना वैसे ही है, एक नॉर्मल इंसान की तरह, तो ही तुम और आगे बढ़ पाओगे. आज भी उनकी मेमोरी बहुत शार्प है. हम घंटो लगा देते हैं, कुछ सेट करने लेकिन वो आते हैं और दो घंटे में अपना काम करके निकल जाते हैं. 

प्रभु देवा ऑफ सेट कैसे हैं क्यूंकि सेट पर उन्हें बहुत शांत रहते हुए देखा गया है ? 

जवाब- मुझे लगता है जब वो रियलिटी शो जाते होंगे तो बहुत से लोगों को फर्स्ट टाइम मिल रहे होंगे और वो ऐसे भी कम बात करते हैं, इसमें कोई शक नहीं है. यहां पर बहुत समय से हम एक- दुसरे को जानते हैं. प्रभु सर बहुत अच्छे ऑब्ज़र्वर है. सभी चीज को माइंड में रखते हैं, सभी चीज को ऑब्जर्ब करते है और  यही चीज है जो उन्हें  स्पेशल बनाती है. वो उनकी एक बड़ी क्वालिटी है कि वो शांत रहते है, अपना काम करते है और ऐसा करते है कि कितने सारे लोगों को वो इंस्पायर करते है. 

विल स्मिथ के बारे में क्या आपको पहले से पता था कि वो सेट पर आनेवाले हैं या सरप्राइज था ?

जवाब- हम टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया के साथ  'स्डूडेंट ऑफ द ईयर 2' का गाना शूट कर रहे थे. कुछ चार दिन का शूट था. दो दिन का कर लिया था, फिर ऐसे  एक दिन फ़ोन आया कि विल स्मिथ सर इंडिया आये हैं. वो अपना एक शो शूट कर रहे थे. शो भी नहीं, उनका एक बकेट लिस्ट था. कुछ चीजें हैं जो उन्हें लाइफ में करनी थी. उसमें से एक चीज ये थी कि उन्हें बॉलीवुड गाना शॉट करना था. उन्होंने शायद करण जौहर से अप्रोच किया कि उनकी ऐसी- ऐसी विश है, अगर वो हेल्प कर सके. हम पहले से एक गाना शूट कर रहे थे तो वो आये एक दिन रिहर्सल हॉल पे. मैं उनसे वहां मिला. उन्हें मैंने 'राधा तेरी चुनरी' पर पूरा डांस सिखाया. दुसरे दिन वो  रिहर्सल के लिए आये. वो एक ऐसा एक्सपीरयंस था कि मुझे बहुत लोग पूछते है कैसा था, क्या था. मुझे उन्हें पर्सनली सिखाने का मौका मिला तो मुझे लगता है कि ये गुडविल है. जीतनी तुम मेहनत करते हो, भगवान का ये तरीका है तुम्हे देने का. बाकी ये सारी चीजें प्लांड नहीं होती. जिनकी लाइफ में होना है वो हो जाता है. विल स्मिथ के  बारे में हम सपने में भी नहीं सोच सकते कि कोरियोग्राफ करेंगे. 

क्या भविष्य में आप किसी हॉलीवुड स्टार के साथ कोलाब्रेट करने के बारे में सोच रहे हैं ?

जवाब- अगर ऐसा कुछ हुआ तो मैं बहुत होऊंगा लेकिन अभी तक कुछ प्लान नहीं किया है. 

इनिशियल स्टेज पर क्या किसी तरह का रिजेक्शन मिला था ?

जवाब- मैं कहूंगा कि रिजेक्शन तो बहुत हुए है और स्ट्रगल तो में किया ही नहीं जो बचपन में किया उसमें तो बहुत मजा आ रहा था. इंजीनियरिंग के बाद जो किया वो तो पैशन था. (तो अगर तुम्हे कोई चीज पसंद है तो वो स्ट्रगल कैसे हो सकती है ). मुझे नहीं लगता कि मैंने स्ट्रगल किया है, मैंने बहुत ही मजे से काम किया है. मुझे लगता है कि रिजेक्शन भी जरुरी होता है. जैसे मैं पहले ऑडिशन पर जाता था तो सिलेक्ट नहीं होता था और मेरे साथ वाले सिलेक्ट हो जाया करते थे तो मुझे बहुत बुरा लगता था. मैं सोचता था कि मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है लेकिन आज सोचता हूं कि मैं रेडी नहीं था इन चीजों के लिए. में उतना अच्छा नहीं था. कुछ समय के लिए हमें बुरा तो लगता ही है लेकिन यही सारी चीजें हैं जिस वजह से हम खुद में बदलाव लाते है की ये काम नहीं कर रहा तो हमें कुछ और करना चाहिए. ये एक्सपेरिमेंट में ही जिंदगी निकल जाती है, शायद यही बेसिक प्रिंसिपल है. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive