ओटीटी प्लेटफॉर्म अब सिर्फ सपोर्टिंग एक्टर्स की जगह बनकर नहीं रह गयी है. स्ट्रीमिंग सेवाओं में भारत में दर्शकों की संख्या में भरी उछाल देखने पिछले कुछ दिनों में देखने मिला है. ऐसे में OTT की तरफ बड़े स्टार्स भी अपना रुख कर रहे हैं, साथ ही साथ मेनस्ट्रीम हिंदी मसाला में छोटे रोल करने वाले एक्टर्स भी इससे जुड़ रहे हैं. अब रितेश देशमुख भी डिजिटल की राह अपनाने के लिए अपने मस्ती को-स्टार आफताब शिवदासानी के नक्शेकदम पर चलने की तैयारी कर रहे हैं, जिन्होंने पिछले साल Zee5 के पॉइज़न 2 के साथ वेब कल्चर को अपनाया था.
ऐसे में अब Peepingmoon.com ने एक्सक्लूसिव तौर से जाना है कि रितेश देशमुख, शशांक घोष द्वारा निर्देशित एक नेटफ्लिक्स फिल्म के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करने वाले हैं. बता दें कि शशांक वही हैं, जिन्होंने सोनम कपूर की खूबसूरत (2014) और करीना कपूर खान की वीरे दी वेडिंग (2018) जैसी बॉक्स ऑफिस हिट फिल्मों को डायरेक्ट किया है. किक, द डर्टी पिक्चर, एक विलेन और वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले स्क्रीनराइटर रजत अरोड़ा, ने ना सिर्फ इस प्रोजेक्ट को लिखा है बल्कि इसे वह प्रोड्यूस भी कर रहे हैं. अरोड़ा इस अनटाइटल्ड वेब फिल्म के साथ प्रोडक्शन में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं. इसमें देशमुख के साथ साउथ एक्ट्रेस के होने की उम्मीद है.
(यह भी पढ़ें: रितेश देशमुख को प्रीति जिंटा से फ्लर्ट करना पड़ा महंगा, पत्नी जेनेलिया ने घर पर किया एक्टर का ऐसा हाल, वीडियो हुआ वायरल)
पहले इस नेटफ्लिक्स ओरिजिनल की शूटिंग फरवरी के अंत में शुरू होने वाली थी, लेकिन महाराष्ट्र सरकार द्वारा कोविड की दूसरी लहर की वजह से हुई लॉकडाउन की घोषणा के बाद इसे आगे बढ़ा दिया गया. अब इस वेब फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू होने वाली है, अगर सरकार द्वारा इसकी अनुमति दी जाती है तो. कहा जाता है कि रितेश देशमुख 2022 के प्रीमियर के लिए बनाई गई इस सोशल-कॉमेडी में लार्जर-देन-लाइफ किरदार निभा रहे हैं.
इस बीच, देशमुख ने छत्रपति शिवाजी महाराज पर अपने महत्वाकांक्षी पीरियड ड्रामा की तैयारी शुरू कर दी है, जिसे सैराट फेम नागराज मंजुले द्वारा डायरेक्ट किया जाएगा. यह भी कहा जाता है कि उन्होंने रोनी स्क्रूवाला के बैनर के लिए एक और फिल्म साइन की है जो उनके मराठी एपिक में गहराई तक जाने से पहले शूट हो सकती है.